
कैलिफोर्निया। कनैडियन सिंगर जस्टिन बीबर कार हादसे में बाल-बाल बच गए। जस्टिन बीबर की कार पिछले दिनों कैलिफोर्निया के हॉलीवुड एरिया में एक्सीडेंट का शिकार हो गई। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। हादसे के वक्त जस्टिन पैसेंजर सीट पर थे। बुधवार को हुई इस घटना में जस्टिन या उनकी गाड़ी को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा। हादसा कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जस्टिन को पूछताछ के बाद जाने दिया।