Sad News: जानेमाने कॉमेडियन-एक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत, 67 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Published : Oct 25, 2022, 10:21 AM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 10:48 AM IST
Sad News: जानेमाने कॉमेडियन-एक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत, 67 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

सार

मनोरंजन जगत से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर लेस्ली जॉर्डन का एक भयानक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन और एक्टर लेस्ली जॉर्डन (Leslie Jordan) का निधन हो गया है। बता दें कि सोमवार को हुए एक कार एक्सीडेंट में 67 साल के जॉर्डन की मौत हो गई। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ड्री में शौक की लहर दौड़ रही रही। कई सेलेब्स तो उनके मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे है। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक बिल्डिंग से टकरा गई और हादसे में उनकी मौत हो गई। लॉस एंजेलिस पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जॉर्डन सोमवार को सुबह अपनी कार चला रहे थे और अचानक उनकी कार एक बिल्डिंग के एक कोने से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लेस्ली के स्पोकपर्सन डेविड शॉल ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- लेस्ली जॉर्डन के प्यार और रोशनी के बिना आज दुनिया वाकई बहुत अधिक अंधेरी लग रही है। वो न केवल एक मेगा स्टार थे बल्कि  काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे, उन्हें काम करने से बहुत खुशी थी। 


कोविड 19 के दौरान किया था लोगों का मनोरंजन
रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना महामारी के दौरान लेस्ली ने अपने कॉमेडी वीडियोज शेयर कर सोशल मीडिया पर फैन्स का जमकर मनोरंजन किया था। इसी की बदौलत इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार फॉलोअर्स बढ़कर 5.8 मिलियन तक हो गए थे। लेस्ली ने द हेल्प और स्की पेट्रोल सहित फिल्मों में भी काम किया। एमी विजेता एक्टर और कॉमेडियन ने इस साल सभी 23 कैटेगिरी के लिए अकादमी पुरस्कार नामांकन की भी घोषणा की। 1955 में जन्मे लेस्ली जॉर्डन ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में एडवेंचर सीरीज द फॉल गाइ में मेलोन के रोल के रूप में शुरू की थी। लेस्ली ने टीवी शो विल एंड ग्रेस, हार्ट्स अफेयर, द कूल किड्स, कॉल मी कैट और अमेरिकन हॉरर स्टोरी में काम किया था।


सेलेब्स ने जताया लेस्ली से निधन पर शोक
लेस्ली जॉर्डन के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स शॉक्ड है। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजली दी। टीवी एक्ट्रेस रूपॉल ने जॉर्डन के साथ एक फोटो शेयर कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- शांति से आराम करो लेस्ली जॉर्डन। तुम्हारे द्वारा दी गई हंसी के लिए थैंक्स। अमेरिकन एक्ट्रेस माइम बियालिक ने भी जॉर्डन को याद किया। उन्होंने लेस्ली के फोटोज शेयर कर लिखा- वे एक गुरु और खआस दोस्त थे। मैं उसे बहुत याद करूंगी, ये अकल्पनीय है कि वो चले गए। अच्छे से आराम करो, प्यारे दोस्त।

 

ये भी पढ़ें
Box Office Report:कहीं कंतारा के आगे ढेर न हो जाए थैंक गॉड-राम सेतु, FLOP अक्षय-अजय फिर खतरे में

1 HIT को तरस रहे 450 Cr का घाटा करने वाले FLOP अक्षय कुमार का क्या काम आएगा BOX OFFICE पर ये पैंतरा?

दिवाली BOX OFFICE पर शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा मचाया गदर, अक्षय-आमिर-सलमान सबको यूं दी पटखनी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!
Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर