Alia Bhatt चली हॉलीवुड, इनके संग करेंगी डेब्यू, प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण पहले ही बजा चुकी है डंका

Published : Mar 08, 2022, 11:21 AM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 11:23 AM IST
Alia Bhatt चली हॉलीवुड, इनके संग करेंगी डेब्यू, प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण  पहले ही बजा चुकी है डंका

सार

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के बाद अब वे हॉलीवुड में अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। 

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में उनके काम को लेकर हर तरफ तारीफ हो रही है। उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। खबरों की मानें तो फिल्म ने कमाई के मामले में दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के बाद आलिया अब हॉलीवुड में अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म का नाम है हार्ट ऑफ स्टोन। इस फिल्म में आलिया के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट होंगी। इस खबर को सुनने के बाद आलिया के फैन्स काफी एक्साइटेड है। आपको बता दें कि आलिया से पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हॉलीवुड में अपना डंका बजा चुकी है। 


आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू का ऐसे हुआ खुलासा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने हताया- आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और वो गैल गैडोट के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन एक  स्पाई थ्रिलर फिल्म है। बात आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी की करें तो ये फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित है। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) है और इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) एक खास किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आरआरआर, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू की है।

 

ये भी पढ़ें
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Womens Day 2022: जब हीरोइनों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, अपने दम पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल की फिल्में

International Women Day 2022: मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर कंगना तक वो एक्ट्रेस जिनके सामने फीके नजर आए‘हीरो’

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात