
मुंबई. अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट ( Bob Saget) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार रात को उनका निधन हो गया था और उनकी डेड बॉडी फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है। वे 65 साल के थे। फिलहाल उनकी मौत के कारणों पता लगाया जा रहा है। उनकी मौत की खबर ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, उनके फैन्स भी काफी निराश है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को उनकी फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में निधन हुआ। उस होटल के कर्मचारियों को शाम 4 बजे के कमरे में उनकी डेड बॉडी मिली। वहां के शेरिफ मौके पर पहुंचे। जांच में बॉब के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली। फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्वीट के माध्यम से लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जानकारी दी।
फेमस कॉमेडियन थे बॉब सगेट
आपको बता दें कि बॉह सगेट जानेमाने कॉमेडियन थे। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी। उन्होंने स्टैंड कॉमेडी के अलावा टेलीविजन शोज भी होस्ट किए थे। उन्हें एबीसी के टेलीविजन शो फुल हाउस जो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ, उसमें निभाए किरदार डैनी टनर के लिए जाना जाता है। इसका सीक्वल 2016 में नेटफ्लिक्स पर फुलर हाउस के नाम से शुरू किया गया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस बॉब की मौत के कारणों का पता लगा रही है। बता दें 2014 में उन्होंने अपनी बुक लॉन्च की थी जिसका नाम था डर्टी डैडी है। इस किताब में उन्होंने जिंदगी और कॉमेडी के लिए कैसे और कब प्रभावित हुए के बारे में लिखा था। बॉब में एक खासियत थी कि जब वो स्टेड पर होते थे तो उन्हें सुनने और देखने वाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते थे। फुल हाउस के को-स्टार स्टैमोस ने अपने दोस्त के निधन पर दुख व्यक्त किया। स्टैमोस ने ट्वीट पर लिखा- मैं टूट गया हूं। मैं निराश हूं। मैं पूरी तरह से सदमे में हूं। मेरे पास उसके जैसा दूसरा दोस्त कभी नहीं होगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बॉबी।
हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।