हर साल बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाता है ये सिंगर, ऐसा करने के पीछे की बताई ये वजह

Published : Nov 07, 2019, 05:45 PM IST
हर साल बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाता है ये सिंगर, ऐसा करने के पीछे की बताई ये वजह

सार

टीआई ने बताया कि वे न सिर्फ अपनी बेटी के साथ सेक्स जैसे सब्जेक्ट पर बात करते हैं बल्कि उसकी वर्जिनिटी चेक करवाने के लिए उसे हर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास भी ले जाते हैं।

अटलांटा/ मुंबई. फेमस अमेरिकन रैपर और एक्टर टीआई ने अपनी बेटी को लेकर चौंकाने वाली बात कहीं। एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे साल में एक बार अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाते हैं।


बेटी से करते हैं सेक्स पर बात
टीआई ने बताया कि वे न सिर्फ अपनी बेटी के साथ सेक्स जैसे सब्जेक्ट पर बात करते हैं बल्कि उसकी वर्जिनिटी चेक करवाने के लिए उसे हर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास भी ले जाते हैं। पहले तो शो के होस्ट को लगा कि टीआई मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब उन्होंने सीरियस होकर बात की तो होस्ट को यकीन हुआ। 


बेटी के बर्थडे के दूसरे दिन करवाया टेस्ट
बेटी की वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर टीआई ने बताया कि बेटी के जन्मदिन के अगले दिन ही गाइनेकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाते हैं। वहां तय करते हैं कि सब ठीक है। उन्होंने बताया कि बेटी के 16वें बर्थडे की पार्टी के बाद उन्होंने उसके दरवाजे पर एक नोट लगा दिया था, जिसपर लिखा था- 'कल 9.30 बजे गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना है'। टीआई बहला फुसलाकर बेटी को डॉक्टर के केबिन में बुलाते हैं। 


अजीब सी दलील
बेटी के साथ ये सब करने के पीछे टीआई अजीब दलीलें देते हैं।  उनका कहना है कि कई लोग चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स उन पर ध्यान दें और जब कभी भी उनकी बेटी पीछे मुड़कर देखेगी तो वो उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद देगी कि उसके पापा कितने प्रोटेक्टिव थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि बेटी के एडल्ट होने के बाद वे नहीं चाहते कि कोई लड़का उसके लिए पहल करें। हालांकि, वे अपने 15 साल के बेटे के बारे में ऐसा नहीं सोचते हैं।
 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच