हर साल बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाता है ये सिंगर, ऐसा करने के पीछे की बताई ये वजह

टीआई ने बताया कि वे न सिर्फ अपनी बेटी के साथ सेक्स जैसे सब्जेक्ट पर बात करते हैं बल्कि उसकी वर्जिनिटी चेक करवाने के लिए उसे हर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास भी ले जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 12:15 PM IST

अटलांटा/ मुंबई. फेमस अमेरिकन रैपर और एक्टर टीआई ने अपनी बेटी को लेकर चौंकाने वाली बात कहीं। एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे साल में एक बार अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाते हैं।


बेटी से करते हैं सेक्स पर बात
टीआई ने बताया कि वे न सिर्फ अपनी बेटी के साथ सेक्स जैसे सब्जेक्ट पर बात करते हैं बल्कि उसकी वर्जिनिटी चेक करवाने के लिए उसे हर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास भी ले जाते हैं। पहले तो शो के होस्ट को लगा कि टीआई मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब उन्होंने सीरियस होकर बात की तो होस्ट को यकीन हुआ। 

Latest Videos


बेटी के बर्थडे के दूसरे दिन करवाया टेस्ट
बेटी की वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर टीआई ने बताया कि बेटी के जन्मदिन के अगले दिन ही गाइनेकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाते हैं। वहां तय करते हैं कि सब ठीक है। उन्होंने बताया कि बेटी के 16वें बर्थडे की पार्टी के बाद उन्होंने उसके दरवाजे पर एक नोट लगा दिया था, जिसपर लिखा था- 'कल 9.30 बजे गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना है'। टीआई बहला फुसलाकर बेटी को डॉक्टर के केबिन में बुलाते हैं। 


अजीब सी दलील
बेटी के साथ ये सब करने के पीछे टीआई अजीब दलीलें देते हैं।  उनका कहना है कि कई लोग चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स उन पर ध्यान दें और जब कभी भी उनकी बेटी पीछे मुड़कर देखेगी तो वो उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद देगी कि उसके पापा कितने प्रोटेक्टिव थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि बेटी के एडल्ट होने के बाद वे नहीं चाहते कि कोई लड़का उसके लिए पहल करें। हालांकि, वे अपने 15 साल के बेटे के बारे में ऐसा नहीं सोचते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त