Avatar 2: फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 12% उछाल, 100 Cr के क्लब में शामिल होने कमाने होंगे इतने

हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में 12 फीसदी उछाल देखने को मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रविवार को100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। ये इंडिया में हॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर के रूप में सामने आई है, जिसने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म की कमाई में दूसरे दिन यानी शनिवार को 12% उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार 2 ने दूसरे दिन 46 करोड़ रुपए की कमाई का। फिल्म की दो दिन की कुल कमाई अब 87 करोड़ रुपए हो गई है। इस आंकड़े को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म रविवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पा कर जाएगा।


हिंदी बेल्ट के अलावा रीजनल लैंग्वेज में मिला अच्छा रिस्पॉन्स
अवतार द वे ऑफ वाटर की कमाई में हिंदी बेल्ट के साथ ही तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में उछाल देखने को मिला। हालांकि, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मामूली गिरावट देखी गई है। बता दें कि तेलंगाना में पहले दिन फिल्म रिकॉर्ड स्तर पर चल रही थी। ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे है कि फिल्म वीकेंड पर करीब 130 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो यह भारत में किसी फिल्म के लिए अब तक के सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड में से एक होगा। यह भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत भी होगी अवतार 2 के प्रदर्शन ने सुनिश्चित किया है कि 2022 एक धमाके के साथ समाप्त हो रहा है और अब सोमवार के कलेक्शंस और ट्रेंड को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये फिल्म 250 करोड़ के आसपास जा सकती है। 

Latest Videos


1900 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
आपको बता दें कि जैम्स कैमरून ने इस फिल्म को 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट अवतार 2009 में आया था और इसने दुनियाभर के बॉक्स  ऑफिस पर खूब धमाल किया था। इसके 13 साल बाद इसके दूसरे पार्ट को रिलीज किया गया। फिल्म को रिलीज के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि फिल्म को दुनियाभर में करीब 160 भाषाओं में किया गया है। 
 

ये भी पढ़ें
10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब