रिलीज से पहले 1900 Cr की फिल्म का हंगामा, मेकर्स के मास्टर स्ट्रोक के कारण फर्स्ट डे कमाएगी इतना

फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। जैम्स कैमरून की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही हंगामा करना शुरू कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन करेंगी।

Rakhee Jhawar | Published : Dec 14, 2022 10:25 AM IST / Updated: Dec 15 2022, 01:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) का रिलीज से पहले ही हंगामा देखने को मिल रहा है। देशभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। इसी को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म इंडिया में ओपनिंग डे पर करीब 40 से 50 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी। बता दें कि फिल्म 16 दिसंबर को भारत सहित दुनियाभर में रिलीज की जा रही है। आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए इसके पहले पार्ट अवतार (Avatar) को ओटीटी पर रिलीज किया, जो 13 साल पहले यानी 2009 में आई थी। इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था और आज भी ये फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में नबंर वन पर हैं।


शानदार है एडवांस बुकिंग- तरण आदर्श
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी है। पिछले पार्ट और अवतार: द वे ऑफ वॉटर की रिलीज के बीच एक अंतर रहा है, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं है। फिल्म की शानदार ओपनिंग रहेगी। ये फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम (2019) के पहले दिन के कलेक्शन को पार करती है या नहीं, यह रिलीज के बाद पता चलेगा। लेकिन ओपनिंग कलेक्शन इस फिल्म के आसपास रहेगा। बता दें कि एवेंजर्स: एंडगेम भारत में हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन  53.10 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, तरण आदर्श का मानना है कि जैम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (2021) के पहले दिन के कलेक्शन को क्रोस कर सकती है, जोकि दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। इस फिल्म ने भारत 32.67 करोड़ की कमाई की थी। 

Latest Videos


300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी अवतार 2
ट्रेड एनालिस्ट्स का यह भी मानना है कि फिल्म की पॉपुरैलिटी और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। आपको बता दें कि कैमरून ने इस फिल्म को 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस फिल्म का पहला पार्ट जो 2009 में आया था, ने 24 हजार 368 करोड़ रुपए की कमाई की थी।  रिपोर्ट्स  की मानें तो फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर की सफलता तय करेंगी इसके आगे के पार्ट बनाएं जाएंगे नहीं। फिल्म के तीसरे पर पार्ट पर काम चल रहा है लेकिन आगे को और दो पार्ट को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति है।


- अवतार द वे ऑफ वॉटर की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें ज्याादतर स्टार्स पहले पार्ट से ही लिए हुए। फिल्म में जो सलदाना, केट विंसलेट, सिगोरनी वीवर, एडी फाल्को, सैम वर्थिंगटन, जोएल डेविड मूर, जेमाइन क्लेमेंट, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस, सीसीएच पाउंडर लीड रोल में है। 

 

ये भी पढ़ें
करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.