Billboard Music Awards 2021: द वीकेंड ने जीते 10 अवॉर्ड, टेलर स्विफ्ट का रहा जलवा, देखें विनर्स लिस्ट

Published : May 24, 2021, 02:02 PM ISTUpdated : May 24, 2021, 02:06 PM IST
Billboard Music Awards 2021: द वीकेंड ने जीते 10 अवॉर्ड, टेलर स्विफ्ट का रहा जलवा, देखें विनर्स लिस्ट

सार

बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 का आयोजन किया गया। यह आयोजन लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में हुआ और इस सेरेमनी को निक जोनस ने होस्ट किया। फंक्शन में  द वीकेंड वीकंड ( The Weeknd) ने कमाल कर दिया। द वीकंड ने अलग-अलग कैटिगरी में 10 अवॉर्ड्स जीती हैं।

मुंबई. बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 (Billboard Music Awards 2021) का आयोजन किया गया। यह आयोजन लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में हुआ और इस सेरेमनी को निक जोनस ने होस्ट किया। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी यहां एक अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए पहुंची। इस म्यूजिक अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा के अलावा पद्मलक्ष्मी, चेलसी हैंडलर, सिंथिया एरिवो, हेनरी गोल्डिंग सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। इस अवॉर्ड शो में पिंक को आइकन, ड्रेक को आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड और ट्रेया द ट्रुथ को चेंज मेकर का अवॉर्ड दिा गया। फंक्शन में द वीकेंड वीकंड (The Weeknd) ने कमाल कर दिया। द वीकंड ने अलग-अलग कैटिगरी में 10 अवॉर्ड्स जीती हैं। उन्हें 16 कैटिगरीज में नॉमिनेट किया गया था। 


द वीकंड ने टॉप आर्टिस्ट, टॉप आरएंडबी मेल आर्टिस्ट, टॉप आरएंडबी एल्बम, टॉप मेल आर्टिस्ट,टॉप हॉट 100 आर्टिस्ट, टॉप रेडियो सॉन्ग आर्टिस्ट, टॉप आरएंडबी आर्टिस्ट, टॉप हॉट 100 सॉन्ग प्रजेंटेड ब्वॉय रॉकस्टार, टॉप रेडियो सॉन्ग और टॉप आरएंडबी अवॉर्ड जीते। द वीकंड के अलावा कोरियन बैंड बीटीएस और सिंगर टेलर स्विफ्ट का जलवा देखने को मिला। जहां बीटीएस ने 4 तो वहीं टेलर स्विफ्ट को दो अवॉर्ड मिले। देखें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट...


विनर लिस्ट
टॉप आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप न्यू आर्टिस्ट- पॉप स्मोक
टॉप मेल आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप फीमेल आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
टॉप डूओ/ग्रुप- बीटीएस
टॉप बिलबोर्ड 200 आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
टॉप 100 हॉट आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप स्ट्रिमिंग सॉन्ग्स आर्टिस्ट- ड्रैक
टॉप सॉन्ग सेल्स आर्टिस्ट- बीटीएस
टॉप रेडियो सॉन्ग्स आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप सोशल आर्टिस्ट (फैन वोटेड)- बीटीएस
टॉप आर एंड बी आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप आर एंड बी मेल आर्टिस्ट- द वीकंड
टॉप आर एंड बी फीमेल आर्टिस्ट- डेजा कैट
टॉप रैप आर्टिस्ट- पॉप स्मेक
टॉप रैप मेल आर्टिस्ट- पॉप स्मोक
टॉप रैप फीमेल आर्टिस्ट- मेगन थी स्टैलियन
टॉप कंट्री आर्टिस्ट- मॉर्गन वैलन
टॉप कंट्री मेल आर्टिस्ट- मॉर्गन वैलन

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?