फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, कोरोना का शिकार इन सेलेब्स का हुआ निधन, फैन्स ने जताया शौक

Published : Apr 07, 2020, 07:09 PM IST
फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, कोरोना का शिकार इन सेलेब्स का हुआ निधन, फैन्स ने जताया शौक

सार

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरहिट फिल्म जॉस में काम कर चुकीं 91 साल की एक्ट्रेस ली फिएरो का कोरोना वायरस की जटिलताओं के चलते निधन हो गया है। ली फिएरो के अलावा हॉलीवुड एक्टर जे बेनेडिक्ट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशद फैली हुई है। इस वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। आमजन की तरह ही सेलिब्रिटीज भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच एक बुरी खबर आई है कि दो हॉलीवुड स्टार कोरोना का शिकार हो गए और दोनों की ही मौत हो गई हैं। 


ली और जे का निधन
बता दें कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरहिट फिल्म जॉस में काम कर चुकीं 91 साल की एक्ट्रेस ली फिएरो का कोरोना वायरस की जटिलताओं के चलते निधन हो गया है। बता दें कि ली फिएरो ने फिल्मों के अलावा आइलैंड थियेटर वर्कशॉप में 25 साल बतौर डायरेक्टर और मेंटोर काम किया है। बता दें कि फिएरो के पांच बच्चे हैं और सात पोते-पोतियां भी हैं।


मशहूर एक्टर थे जे
ली फिएरो के अलावा हॉलीवुड एक्टर जे बेनेडिक्ट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। 68 साल के जे ने कई फिल्मों में काम किया था। जे की हिट सुपरहिट लिस्ट में 1986 में आई 'एलियन्स' और 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'द डार्क नाइट राइजिस' शामिल है। फिल्मों के अलावा जे टीवी की दुनिया में भी काम कर चुके थे।
 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस