सुपरहीरो बन Angelina Jolie भारत में छाईं, Eternals ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

हॉलीवुड फिल्म इटर्नल्स (Eternals) मार्वल की दुनिया में नये सुपरहीरोज की एंट्री करानेवाली फिल्म है। इस फिल्म में एक साथ 10 सुपरहीरो नजर आ रहे है। भारत में फिल्म उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

मुंबई. एंजेलिना जोली (Angelina Jolie), सलमा हायक (Salma Hayek) और कुमैल ननजियानी (Kumail Nanjiani ) की फिल्म इटर्नल्स (Eternals) भारत में उम्मीद से बेहतर बिजनेस कर रही है। 5 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म इटर्नल्स ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। जाने-माने फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इटर्नल्स के पहले दिन की कमाई के बारे में बताया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। 

भारत में इस फिल्म की टक्कर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से है। सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि इटर्नल्स ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। तरण आदर्श ने इंटर्नल्स को लेकर बताया कि सूर्यवंशी और 'अन्नात्थे' ( Annaatthe ) का मुकाबला करते हुए मार्वल मूवी ने 7.35 करोड़ की कमाई की। फिल्म को 1400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। 

Latest Videos

ग्लोबल कलेक्शन 130 मिलियन डॉलर होने की उम्मीद

वहीं वैराइटी.कॉम की मानें तो मार्वल मूवी की शुरुआती विकेंड में नॉर्थ अमेरिका में 55 मिलियन डॉलर कमाई की उम्मीद है। वहीं ग्लोबल कलेक्शन 130 मिलियन डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।

10 नये सुपरहीरोज की एंट्री 

इटर्नल्स फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में नये सुपरहीरोज की एंट्री कराई गई है। लोगों की चहेती एंजेलिना जोली, सलमा हायक सुपरहीरोज के किरदार में नजर आ रही हैं। किट हैरिंगटन और कुमैल ननजियानी भी इटर्नल्स में एक्शन करते दिख रहे हैं। हॉलीवुड की इस मूवी में एक साथ 10 नए सुपरहीरोज नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को ऑस्कर विनर निर्देशक क्लोई जाओ ने डायरेक्ट किया है। मार्वल की दुनिया में एक साथ इतने सुपरहीरोज की एंट्री एक नई दुनिया में दर्शकों को ले जा रहे हैं।

अन्नात्थे 100 करोड़ के क्लब में हुआ शामिल

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की फिल्म 'अन्नात्थे' ( Annaatthe ) दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दो दिन में भी फिल्म 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है।

और पढ़ें:

Sooryavanshi First Day Collection: अक्षय की सूर्यवंशी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, तोड़ा गोल्ड का रिकॉर्ड

Sooryavanshi ने इशारों-इशारों में किया Singham 3 का ऐलान , इस बार यहां धमाका करेंगे Ajay Devgn

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा