जुड़वां भाई की मौत के 6 दिन बाद French टीवी स्टार Igor Bogdanoff का भी निधन, कोरोना संक्रमित थे दोनों

Published : Jan 05, 2022, 08:15 AM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 08:34 AM IST
जुड़वां भाई की मौत के 6 दिन बाद French टीवी स्टार Igor Bogdanoff का भी निधन, कोरोना संक्रमित थे दोनों

सार

फ्रांसीसी टीवी स्टार इगोर बोगडानॉफ का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन उनके जुड़वां भाई ग्रिचका के निधन के छह दिन बाद हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों भाई कोरोना से पीड़ित थे। 

मुंबई. दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, कईयों ने खुद को रिकवर भी कर लिया है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांसीसी टीवी स्टार इगोर बोगडानॉफ (Igor Bogdanoff) का 72 की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन उनके जुड़वां भाई ग्रिचका (Grichka) के निधन के छह दिन बाद हुआ। खबरों की मानें तो दोनों भाई कोरोना से पीड़ित थे। इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने COVID-19 का टीका नहीं लगवाया था। बता दें कि ग्रिचका की मौत जहां 28 दिसंबर को हुई वहीं, इगोर का निधन 3 जनवरी को हुआ। 


अंत समय में परिवार के साथ थे इगोर
इगोर बोगडानॉफ के स्पोकपर्सन ने फ्रांसीसी मीडिया को स्टेटमेंट जारी कर बताया- शांति और प्रेम और अपने बच्चों और परिवार के साथ रहे इगोर बोगडानॉफ ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, अभी तक परिवारवालों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इगोर बोगडानॉफ की फैमिली में पूर्व पत्नी और लेखक एमेली डी बॉर्बन-परमे और उनके छह बच्चों है। 


नहीं लगवाया था टीका
रिपोर्ट्स की मानें तो इगोर और ग्रिचका दोनों ने COVID-19 का टीका नहीं लगवाया था। उनके एक दोस्त ने बताया कि उन्हें लगा कि उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल उनकी रक्षा करेगी। उनके पारिवारिक मित्र पियरे-जीन चालेनकॉन ने कहा कि उन्हें अस्पताल भी काफी देर से ले जाया गया क्योंकि उन्हें लगा कि ये सिर्फ फ्लू है। पियरे-जीन ने बीएफएमटीवी को बताया- लोगों ने कहा है कि वे एंटी-वैक्सएक्सर थे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। उनके दोस्तों ने उन्हें खुद को टीका लगवाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि उनकी लाइफ स्टाइल में कोई कमी नहीं है तो उन्हें कोविड से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। 


दोनों भाई टीवी प्रेजेंटेटर थे
जुड़वां भाई इगोर और ग्रिचका बोगडानॉफ फ्रेंच टीवी प्रेजेंटेटर और निर्माता थे। जुड़वां भाइयों ने साइंस फिक्शन, कोसमोलॉजी और कई सब्जेक्ट पर प्रोग्राम होस्ट करते थे। दोनों ने कई पॉपुलर प्रोग्राम को होस्ट किया था। दोनों ने ही टीवी में अपना करियर शुरू किया था। उनका पहला प्रोग्रम टेम्प्स एक्स, उर्फ ​​टाइम एक्स था, जो 1979 से 1989 तक चला और इसने कई अमेरिकी और ब्रिटिश साइंस फिक्सन जैसे द प्रिजनर, डॉक्टर हू, स्टार ट्रेक थे। उनके शो में कई गेस्ट भी शामिल होते थे। 

 

ये भी पढ़ें
Deepika Padukone Birthday: 300 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं दीपिका, पति के साथ रहती हैं इस आलीशान घर में

Udai Chopra Birthday: 8 साल से फिल्मों में नहीं दिखे Rani Mukerji के देवर, कभी इस एक्ट्रेस से होनेवाली थी शादी

Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे से लेकर बॉलीवुड विलेन Prem Chopra तक, 1 महीने में इतनो को हुआ Corona

Bigg Boss 15 Updates: Tejasswi Prakash-Karan Kundra के इंटीमेट होने पर इनको हुई परेशानी तो इसने दिया जवाब

Ranbir Kapoor की Brahamstra में कैमियो करेंगे ये 2 दिग्गज स्टार, Karan Johar ने किया नाम का खुलासा

RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई