
मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक्ट्रेस डायना रिग का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायना के एजेंट ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को शांतिपूर्वक दुनिया छोड़ दी है। वो अपने परिवार के साथ घर पर थीं। इस मुश्किल वक्त पर उनका परिवार प्रवासी चाहता है।
8 साल की उम्र तक भारत में रही थी एक्ट्रेस
डायना रिग का जन्म यूके में हुआ था। उनके पिता बीकानेर के महाराजा के साथ बतौर रेलवे इंजीनियर काम करते थे। वो 8 साल की उम्र तक भारत में रहीं फिर इंग्लैंड लौट गई थीं। हिंदी उनकी सेकंड लैंग्वेज थी।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में आखिरी बार आई थीं नजर
डायना ने On Her Majesty's Secret Service में जेम्स बॉन्ड की वाइफ का रोल प्ले किया था। वहीं, डायना रिग को टीवी सीरीज Games Of Thrones में Olenna Tyrell के रोल से काफी फेम मिला था। उनके रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।