एक दो नहीं...जॉन बैटिस्ट ने Grammy Awards में जीते इतने अवॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान

64वें ग्रैमी अवॉर्डस का आयोजन न्यू ऑरलियन्स में रविवार को आयोजित किया गया। दुनिया के सबसे बड़े संगीत पुरस्कारों में से ग्रैमी अवॉर्ड में जॉन बैटिस्ट (jon batiste) ने धूम मचा दी। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि चार अवॉर्ड अपने नाम करके एक रिकॉर्ड बना दिया।

मुंबई. मुंबई.ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) का आयोजन  लास वेगास के  ग्रैंड गार्डन एरीना में किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में सबसे ज्यादा किसी ने अपनी तरफ ध्यान लोगों का ध्यान खींचा वो थे जॉन बैटिस्ट। उन्होंने इस म्यूजीक इवेंट में इतने सारे अवॉर्ड अपने नाम कर लिए जिसे कोई सोच भी नहीं सकता था। 

न्यू ऑरलियन्स के म्यूजिशियन जॉन बैटिस्ट ने 64वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड में एक दो नहीं बल्कि चार खिताब  अपने नाम कर लिया। उन्हें 11 कैटेगरी में नॉमिनेट किया था। उन्होंने अपने गाने फ्रीडम के लिए बेस्ट म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड जीता। इसके बाद उनका नाम बेस्ट अमेरिकन रूट्स परफॉर्मेंस और अमेरिकन रूट्स सॉन्ग के लिए पुकारा गया। इसके अलावा जॉन को सर्वश्रेष्ठ स्कोर साउंडट्रैक का पुरस्कार भी दिया गया।

Latest Videos

जॉन बैटिस्ट को इस कैटेगरी के लिए मिला अवॉर्ड

जॉन बैटिस्ट (jon batite) को यह अवॉर्ड फिल्म सोल में कुछ संगीत तैयार करने और व्यवस्थित करने के लिए यह सम्मान दिया गया। उन्होंने कार्लोस राफेल रिवेरा के साथ विजुअल मीडिया के साथ इस पुरस्कार को साझा किया। जॉन बैटिस्ट को 'वीआर' के लिए एलबम ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड जीतने के बाद बैटिस्ट ने संगीत के बारे में कहा कि यह मेरे लिए मनोरंजन से बढ़कर है। यह एक साधना है।  इस अवॉर्ड समारोह में जॉन बैटिस्ट ने अपने गाने 'फ्रीडम' पर परफॉर्म भी किया। जिस पर वहां मौजूद लोग भी झूमने पर मजबूर हो गए। 

'लीव द डोर ओपन' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता 

इसके अलावा 'लीव द डोर ओपन' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। इस गीत को यह गीत ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक की जोड़ी ने कंपोज किया है। इस जोड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है।  बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड अमेरिकी गायक और गीतकार क्रिस स्टेपलटन के खाते में गई।

और पढ़ें:

शादी के 11 साल बाद मां बनी TV की सीता, घर आई नन्ही परी, पापा गुरमीत चौधरी ने शेयर की लाडली की फोटो

भारती सिंह ने दिया बेटे को जन्म, इस Video को देख लोगों ने की हिम्मत और हौसले की तारीफ

24वें दिन फिर बढ़ी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र