Godzilla vs Kong की बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत, पहले ही दिन की बंपर कमाई, जानें

Published : Mar 26, 2021, 08:27 AM IST
Godzilla vs Kong की बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत, पहले ही दिन की बंपर कमाई, जानें

सार

जहां दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना महामारी पैर पसार रही है। वहीं, अब सिनेमाघरों में फिल्में भी रिलीज होने लगी हैं। ऐसे में अब 'गॉडजिला बनाम कॉन्ग' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। 

मुंबई. जहां दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना महामारी पैर पसार रही है। वहीं, अब सिनेमाघरों में फिल्में भी रिलीज होने लगी हैं। ऐसे में अब 'गॉडजिला बनाम कॉन्ग' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 6.4 करोड़ रुपए कमा लिए। गॉडजिला फिल्म फ्रैंचाइजी  'गॉडजिला बनाम कॉन्ग' का तीसरा पार्ट है, जिसे बुधवार को भारत में रिलीज किया गया। इसमें अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बॉबी ब्राउन, रेबेका हॉल, इजा गोंजालेज और डेमियन बिचिर ने भूमिका निभाई है।

कमाई को लेकर कैसा है इनका रिएक्शन?

डेनजिल डायस, वीपी और एमडी, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया ने कहा कि 'वो शुरुआती नंबरों और फिल्म के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि इससे ये साबित होता है कि 'गॉडजिला बनाम कॉन्ग' जैसी फिल्मों को सिनेमा स्क्रीन में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।'

 

वहीं, कमल ज्ञानचंदानी, सीईओ, पीवीआर पिक्चर्स ने कहा कि 'इस फिल्म के लिए अभूतपूर्व प्रतिक्रिया इस विश्वास की पुष्टि करता है कि लिंग, सीमाओं और आयु-समूहों से ऊपर उठकर लोगों में सिनेमा को लेकर जबरदस्त आत्मीयता है। हम शानदार रिएक्शन से रोमांचित हैं।'

सिनेपॉलिस इंडिया के सीईओ देवांग संपत ने कहा कि 'फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है। यह हॉलीवुड की सबसे बड़ी पोस्ट कोविड ओपनिंग बन गई है। टीम को बहुत-बहुत बधाई।'

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?