
मुंबई. 79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globes 2022) का आखिरकार विवादों के बाद आयोजन किया गया। हालांकि, ये इवेंट न तो टेलीकास्ट हुआ और न ही इसके रेड कारपेट का आयोजन किया गया। बीती शाम टेलिविजन और फिल्म के सबसे नामी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो गई है। एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड्स के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ऐंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) को म्यूजिकल और कॉमेडी की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, फिल्म Dune को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाई को मिला।
नहीं किया गया सीधा प्रसारण
कोरियन सीरीज का जलवा देखने को मिला। ओ योंग सू ने टेलीविजन कैटेगिरी में बेस्ट को-एक्टर का अवॉर्ड जीता। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स की स्क्विड गेम सीरीज के लिए मिला है। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा आयोजित पुरस्कारों में ओ को मिला ये पहला नॉमिनेशन था। बता दें कि लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें कोई दर्शक नहीं थे और इसका कोई सीधा प्रसारण नहीं किया गया था। गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विनर की घोषणा की गई। इस बार का ये अवॉर्ड शो बहुत विवादित रहा क्योंकि इस बार इसे कई सेलेब्स के बॉयकॉट का सामना करना पड़ा है।
यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल- ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा- निकोल किडमैन
बेस्ट पिक्चर ड्रामा -द पॉवर ऑफ द डॉग
बेस्ट डायरेक्टर -जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)
बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा- जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)
बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) - जेसन सुदिस्की (टेड लासो)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) - ओ योंग सु (स्क्विड गेम)
बेस्ट पिक्चर एनीमेशन- एनकांटो
बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन
हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।