Golden Globes 2022 : विवादों के बाद हुआ इवेंट, Will Smith-Andrew Garfield ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Published : Jan 10, 2022, 11:26 AM IST
Golden Globes 2022 : विवादों के बाद हुआ इवेंट, Will Smith-Andrew Garfield ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

सार

79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आखिरकार विवादों के बाद आयोजन किया गया। हालांकि, ये इवेंट न तो टेलीकास्ट हुआ और न ही इसके रेड कारपेट का आयोजन किया गया।

मुंबई. 79वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globes 2022) का आखिरकार विवादों के बाद आयोजन किया गया। हालांकि, ये इवेंट न तो टेलीकास्ट हुआ और न ही इसके रेड कारपेट का आयोजन किया गया। बीती शाम टेलिविजन और फिल्म के सबसे नामी अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो गई है। एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड्स के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ऐंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) को म्यूजिकल और कॉमेडी की कैटेगिरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, फिल्म Dune को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म नो टाइम टू डाई को मिला। 


नहीं किया गया सीधा प्रसारण
कोरियन सीरीज का जलवा देखने को मिला। ओ योंग सू ने टेलीविजन कैटेगिरी में बेस्ट को-एक्टर का अवॉर्ड जीता। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स की स्क्विड गेम सीरीज के लिए मिला है। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा आयोजित पुरस्कारों में ओ को मिला ये पहला नॉमिनेशन था। बता दें कि लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें कोई दर्शक नहीं थे और इसका कोई सीधा प्रसारण नहीं किया गया था। गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विनर की घोषणा की गई। इस बार का ये अवॉर्ड शो बहुत विवादित रहा क्योंकि इस बार इसे कई सेलेब्स के बॉयकॉट का सामना करना पड़ा है। 


यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल- ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)
बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा- निकोल किडमैन
बेस्ट पिक्चर ड्रामा -द पॉवर ऑफ द डॉग
बेस्ट डायरेक्टर -जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)
बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा- जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)
बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) - जेसन सुदिस्की (टेड लासो)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) - ओ योंग सु (स्क्विड गेम)
बेस्ट पिक्चर एनीमेशन- एनकांटो
बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन

 

ये भी पढ़ें
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम

Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात

Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले लव बाइट के निशान, सैफ और उनकी बेटी सारा भी शामिल

हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone

Disha Patani ने बिकिनी में दिखाई टोंड बॉडी तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए Tiger shroff, कही ये बात

Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!