Grammy Awards 2022: रिकी केज ने फिर किया देश का नाम रोशन, फू फाइटर्स का रहा जलवा, जीते 3 अवॉर्ड

64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में किया जा रहा है। इस बार ग्रैमी में करीब 28 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इंडियन सिंगर रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है। एक बार फिर उन्होंने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया।

मुंबई. 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) का आयोजन लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में किया जा रहा है। हालांकि, पहले ये इवेंट जनवरी में ही लॉस एंजेलिस में किया जाने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस पोस्टपोन करना पड़ा। आपको बता दें कि म्यूजिक की दुनिया का इसे सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। इस अवॉर्ड के दौरान के संगीत की दुनिया में काम करने वाले आर्टिस्ट को विभिन्न कैटेगिरी में पुरस्कार दिए जाते हैं। आपको बता दें कि इस बार ग्रैमी में करीब 28 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। अवॉर्ड लिस्ट सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि इंडियन सिंगर रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है। एक बार फिर उन्होंने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया। ये दूसरी बार हैं जब रिकी ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। वहीं, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का पुरस्कार ओलिविया रोड्रिगो को दिया गया है और सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड लीव द डोर ओपन ने जीता है। ये गाना गीत एंडरसन पाक और ब्रूनो मार्स ने कंपोज किया है। बेस्ट रॉक एल्बम का अवॉर्ड फू फाइटर्स ने जीता। इसके अलावा फू फाइटर्स को बेस्ट रॉक सॉन्ग और बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस का पुरस्कार भी अपने ही नाम किया।

रिकी केज ने जाहिर की खुशी
ग्रैमी अवॉर्ड मिलने पर रिकी केज ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- हमारे एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवार्ड जीता, मेरे साथ खड़े इस लीजेंड की वजह से ग्रैटीट्यूट फील कर रहा हूं @copelandmusic.मेरा दूसरी ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा। मेरे संगीत में सहयोग करने, काम पर रखने या सुनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं आपकी वजह से मौजूद हूं।
 

Latest Videos

 

एआर रहमान भी पहुंचे 
आपको बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड का हिस्सा बनने मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना पहुंचे। दर्शकों के बीच बैठे रहमान की फोटोज भी वायरल हो रही है। सामने आई फोटो में रहमान मुस्कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपनी फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- ग्रैमी और साथ में दिल वाला इमोजी बनाया है। बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान कई स्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस लेकर इवेंट में आग लगा दी। वहीं, रेड कारपेट पर कई स्टार्स ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में नजर आए।


- आपको बता दें कि 1959 में ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संगीत की दुनिया से जुड़े हर छोटे-बड़े कलाकारों को डिफरेंट कैटगिरी में पुरस्कार दिए जाते हैं।


ये है विनर्स की लिस्ट
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिविया रोड्रिगो
सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन
बेस्ट रॉक एल्बम - फू फाइटर्स 
बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स 
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स 
बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर
बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम- लकी डे
बेस्ट रैप सॉन्ग- केन्ये वेस्ट
बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम- फालू
बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस- गुस्तावो डुडामेल, ग्रैंटा गेशॉन, ल्यूक मैकंडारफर
बेस्ट क्लासिकल कंटेम्पररी कम्पोजिशन- कैरोलीन शॉ
बेस्ट पॉप सिंगर एल्बम- लव फॉर सेल
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस-  ओलिविया रोड्रिगो
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रनिक रिकॉर्डिंग- रूफुज डू सोल
बेस्ट म्यूजिक एडुकेटर- स्टीफन कॉक्स
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- जैक एंटोनोफ
ट्रेडिशनल पॉप एल्बम- लव फॉर सेल

 

ये भी पढ़ें
परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल