44 की उम्र में इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, कुछ हफ्ते पहले ही पता चला था कैंसर का

हॉलीवुड एक्टर डस्टिन डायमंड  का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। 3 हफ्ते पहले ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में पता चला था। बता दें कि डस्टिन कई रियलिटी शो में दिखाई दिए जिनमें सेलिब्रिटी फिट क्लब, सेलिब्रिटी बॉक्सिंग 2 और सेलिब्रिटी चैम्पियनशिप कुश्ती शामिल हैं। डस्टिन के को-स्टार रहे मार्क पॉल गोसेलार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- डस्टिन डायमंड, कॉमेडी के सच्चे प्रतिभाशाली व्यक्ति की मौत से बहुत दुखी हैं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी सच्ची संवेदना। 

मुंबई. हॉलीवुड एक्टर डस्टिन डायमंड (dustin diamond) का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें मोस्ट पॉपुलर टीवी शो सेव्ड बाय द बेल के लिए जाना जाता है। डस्टिन के स्पोकपर्सनल ने बताया कि 3 हफ्ते पहले ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में पता चला था। और ये तेजी से उनकी बॉडी में फैल गया था। हालांकि, इसके बावजूद डस्टिन के चेहरे पर इस बीमारी को लेकर कभी उदासी नहीं देखी। उसे कभी दर्द में डूबा नहीं देखा। कैलिफोर्निया के रहने वाले डायमंड ने अपने करियर की शुरुआत गुड मॉर्निंग, मिस ब्लिस के साथ की, जो जूनियर हाई स्टूडेंट्स के बारे में एक सीरीज थी, जो केवल एक सीजन तक चल पाई।


उन्होंने 2009 अपनी किताब बिहाइंड द बेल के साथ विवाद को जन्म दिया था, जिसमें डायमंड ने कुछ छोटी कहानियों के साथ श्रृंखला को फिल्माने के बारे में बैकस्टेज कहानियां शेयर की थी, इसमें उनके सह-कलाकारों की चापलूसी के बारे में बताया था।


बता दें कि डस्टिन कई रियलिटी शो में दिखाई दिए जिनमें सेलिब्रिटी फिट क्लब, सेलिब्रिटी बॉक्सिंग 2 और सेलिब्रिटी चैम्पियनशिप कुश्ती शामिल हैं। डस्टिन के को-स्टार रहे मार्क पॉल गोसेलार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- डस्टिन डायमंड, कॉमेडी के सच्चे प्रतिभाशाली व्यक्ति की मौत से बहुत दुखी हैं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी सच्ची संवेदना। समय के साथ काम करते हुए पीछे मुड़कर देखने पर मुझे उन कच्ची और शानदार चिंगारियों की याद आएगी, जो केवल प्रोडक्शन करने में सक्षम थीं। मारियो लोपेज ने लिखा- इस जीवन की नाजुकता कुछ ऐसी है जिसे कभी नहीं लेना चाहिए। आपके परिवार के लिए प्रार्थना जारी रहेगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP