35 साल की उम्र में इस रैपर का कोरोना की वजह से हुआ निधन

Published : Apr 24, 2020, 04:45 PM IST
35 साल की उम्र में इस रैपर का कोरोना की वजह से हुआ निधन

सार

दुनियाभर में कोरोना का कहर कम नहीं होने का नाम ले रहा है। दिन प्रति दिन इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन का निधन हो गया। फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना का कहर कम नहीं होने का नाम ले रहा है। दिन प्रति दिन इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन का निधन हो गया। फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी फ्रेड के दोस्त ने डीजे सेल्फ ने सोशल मीडिया पर दी है। डीजे सेल्फ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारे भी दुख जाहिर कर रहे हैं।

फ्रेड के स्पोक्सपर्सन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो आईसीयू में थे और उनकी तबीयत में पहले से सुधार था। हालांकि, उनकी किडनी की समस्या भी उन्हें थी, लेकिन उनका बुखार काफी कम हो गया था। वहीं, कोरोना वायरस से फ्रेड को काफी खतरा था, क्योंकि रैपर को अस्थमा की समस्या थी। गौरतलब है कि इससे पहले 7 अप्रैल को फ्रेड ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया था।

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस