35 साल की उम्र में इस रैपर का कोरोना की वजह से हुआ निधन

Published : Apr 24, 2020, 04:45 PM IST
35 साल की उम्र में इस रैपर का कोरोना की वजह से हुआ निधन

सार

दुनियाभर में कोरोना का कहर कम नहीं होने का नाम ले रहा है। दिन प्रति दिन इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन का निधन हो गया। फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना का कहर कम नहीं होने का नाम ले रहा है। दिन प्रति दिन इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब हॉलीवुड रैपर फ्रेड द गॉडसन का निधन हो गया। फ्रेड ने 35 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी फ्रेड के दोस्त ने डीजे सेल्फ ने सोशल मीडिया पर दी है। डीजे सेल्फ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारे भी दुख जाहिर कर रहे हैं।

फ्रेड के स्पोक्सपर्सन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो आईसीयू में थे और उनकी तबीयत में पहले से सुधार था। हालांकि, उनकी किडनी की समस्या भी उन्हें थी, लेकिन उनका बुखार काफी कम हो गया था। वहीं, कोरोना वायरस से फ्रेड को काफी खतरा था, क्योंकि रैपर को अस्थमा की समस्या थी। गौरतलब है कि इससे पहले 7 अप्रैल को फ्रेड ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!
Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर