'ब्लैक पैंथर' के एक्टर का 43 साल की उम्र में हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी के थे शिकार

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के स्टार चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कोलोन कैंसर की वजह से हुआ है। एक्टर की मौत की जानकारी उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करके दी है। 

मुंबई. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के स्टार चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कोलोन कैंसर की वजह से हुआ है। एक्टर की मौत की जानकारी उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करके दी है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो पिछले चार सालों से कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस लॉस एंजलिस में स्थित घर में ली। 

4 साल से कोलोन कैंसर से थे पीड़ित 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। वह कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे। सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, इसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया। बयान में कहा, 'एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।'

परिवार ने जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।

 

ब्लैक पैंथर ने बनाया सुपरस्टार

चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Black Panther’ में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच हिट हो गए थे। इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts