क्या कोरोना वायरल की चपेट में आया ये एक्टर ? खुद बताया सच

Published : Mar 01, 2020, 11:36 AM IST
क्या कोरोना वायरल की चपेट में आया ये एक्टर ? खुद बताया सच

सार

चीन में कोरोना वायरल की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसके प्रकोप का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। कई फिल्मों की प्रमोशन और शूटिंग तक रोकनी पड़ी।

मुंबई. चीन में कोरोना वायरल की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसके प्रकोप का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। कई फिल्मों की प्रमोशन और शूटिंग तक रोकनी पड़ी। कुछ समय से जैकी चैन को लेकर खबर चल रही थी कि वो भी इसकी चपेट में आ गए हैं, जिस पर अब एक्टर का रिएक्शन आया है।

एक्टर ने बताया सच

जैकी चैन ने कोरोना वायरल की चपेट में आने की खबर को एक सिरे से ही नकार दिया और अफवाह बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा, 'इतनी सारी चिंताओं के लिए सभी को शुक्रिया। मैं सुरक्षित हूं और काफी स्वस्थ हूं। मेरा सभी से निवेदन है कि आप घबराएं नहीं। मैं क्ववैरेंटाइन (दुर्लभ बीमारी के वक्त मरीज को देखरेख में रखने का स्थान) में नहीं हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब भी स्वस्थ होंगे।'

गौरतलब है कि आमिर खान ने भी अपने चीन के प्रशंसकों को इस बात के लिए आगाह किया था कि वे सचेत रहें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें।

 

इतने लोगों की जा चुकी है जान

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?