क्या कोरोना वायरल की चपेट में आया ये एक्टर ? खुद बताया सच

चीन में कोरोना वायरल की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसके प्रकोप का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। कई फिल्मों की प्रमोशन और शूटिंग तक रोकनी पड़ी।

मुंबई. चीन में कोरोना वायरल की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसके प्रकोप का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। कई फिल्मों की प्रमोशन और शूटिंग तक रोकनी पड़ी। कुछ समय से जैकी चैन को लेकर खबर चल रही थी कि वो भी इसकी चपेट में आ गए हैं, जिस पर अब एक्टर का रिएक्शन आया है।

एक्टर ने बताया सच

Latest Videos

जैकी चैन ने कोरोना वायरल की चपेट में आने की खबर को एक सिरे से ही नकार दिया और अफवाह बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा, 'इतनी सारी चिंताओं के लिए सभी को शुक्रिया। मैं सुरक्षित हूं और काफी स्वस्थ हूं। मेरा सभी से निवेदन है कि आप घबराएं नहीं। मैं क्ववैरेंटाइन (दुर्लभ बीमारी के वक्त मरीज को देखरेख में रखने का स्थान) में नहीं हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब भी स्वस्थ होंगे।'

गौरतलब है कि आमिर खान ने भी अपने चीन के प्रशंसकों को इस बात के लिए आगाह किया था कि वे सचेत रहें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें।

 

इतने लोगों की जा चुकी है जान

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी