
मुंबई. हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और रिटायर्ड बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो दोनों इस साल 2020 में मार्च में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो इस कपल का नाम सबसे रईस कपल की लिस्ट में दर्ज हो जाएगा। क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के पास बेशुमार दौलत है।
कपल के पास इतने करोड़ की हो सकती है संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की कुल कमाई 5351 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। पॉप स्टार लोपेज जहां पहले 4 शादियां कर चुकी हैं, तो एलेक्स भी एक शादी कर चुके हैं और उनका तलाक भी हो चुका है। इसके अलावा मेडोना, केट हडसन, कैमरून डेज के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। जेनिफर के साथ एलेक्स का 190 करोड़ का बॉन्ड साइन किया गया था, जिसके तहत जेनिफर को एलेक्स के लिए 10 सालों के बॉन्ड पर गाना था। यहीं से दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था। दोनों ने पहले रोमांस और डेटिंग के बाद 2019 में सगाई की थी। दोनों एक-दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं।
ऐसी रही है जेनिफर की शादीशुदा जिंदगी
जेलो के नाम से मशहूर जेनिफर ने पहली शादी क्यूबाई वेटर ओजानी नोआ से 1998 में की थी और 1 साल बाद शादी टूट गई। इसके बाद उन्होंने 2001 में डांसर क्रिस जड से शादी की और 2003 में उनका तलाक हो गया। 2004 में उन्होंने सिंगर मार्क एंथोनी से शादी की और उनके उनसे 11 साल के जुड़वां बच्चे भी हैं। बाद में 2014 में एंथोनी से उनका तलाक हुआ और अब एलेक्स से उनका नया रोमांस है। जेनिफर 50 साल की हैं और उन्होंने अब तक 4 शादियां और एलेक्स के साथ सगाई को मिलाकर कुल 6 बार सगाई कर चुकी हैं।
दोनों ने मिलकर खरीदा है नया घर
दोनों को लेकर खबरें ये भी है कि इस कपल ने मिलकर 100 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च अपने नए घर के लिए किया है। दोनों का यह नया घर 4003 स्क्वेयर फीट एरिया में फैला हुआ है। जेनिफर की नेट वर्थ 2854 करोड़ है जबकि एलेक्स की 2497 करोड़। इतना ही नहीं एलेक्स और जेनिफर शानदार कारों के भी शौकीन हैं, उनके बारे में कहा जाता है कि वे कार नहीं खरीदते बल्कि उसकी डीलरपशिप ही खरीद लेते हैं। तभी तो "एलेक्स रोड्रिगुएज मर्सडीज बैंज" उनके ही नाम पर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।