चंद मिनटों में 59 साल के इस एक्टर ने कमा डाले करोड़ों, इसलिए की थी अपनी इस खास चीज की नीलामी

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप एक बार फिर लाइमलााइट में आ गए है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने खुद के द्वारा बनाई पेंटिग्स के प्रिंट्स की नीलामी की, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए। बता दें कि उनकी पेंटिंग्स के प्रिंट्स मिनटों में बिक गए। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) पिछले कुछ महीनों से लाइमलाइट में बने हुए है। एक बार जॉनी सुर्खियां में आ गए है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपना आर्ट वर्क नीलाम किया, जिससे उन्होंने करीब 29 करोड़ रुपए कमाए। बता दें कि जॉनी ने अपनी पेंटिंग्स के प्रिंट्स की नीलामी की घोषणा इंस्टाग्राम के जरिए की थी। उन्होंने लिखा था कि उनकी पेंटिंग्स की नीलमी ऑनलाइन कैसल फाइन आर्ट करने जा रहा है, जो यूके में आर्ट गैलरीज की एक चैन चलाता है। इस घोषणा के साथ ही आर्ट लवर्स की बाढ़ सी आ गई। उनकी पहली पेंटिंग जो बिकी वो सिंगर बॉब डिलन की थी, जिसका चेहरा उन्होंने बनाया था। आपको बता दें कि जॉनी की पेंटिंग्स इतनी पसंद की गई की मिनटों में सारा आर्टवर्क बिक गया। हद तो यह हुई इस नीलामी की वजह से साइट क्रैश हो गई। 

 

Latest Videos

जॉनी डेप की पेंटिंग्स के 780 प्रिंट्स बिके
सामने आ रही जानकारी की मानें तो गुरुवार शाम तक जॉनी डेप की पेंटिंग्स के करीब 780 प्रिंट्स बिक गए थे। जॉनी ने नीलामी करने वाली गैलरी को टैग करते हुए लिखा- मेरी पेंटिंग्स मेरी लाइफ के आसपास घूमती हैं, लेकिन इन्हें मैंने हमेशा अपने तक रखा है और खुद को भी सीमित रखा। किसी को भी कभी खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए। आपको बता दें कि जॉनी की पेंटिंग्स में बॉब डिलन के अलावा एक्टर अल पचीनो, एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर, रोलिंग स्टोन और कीथ रिचर्ड्स सहित अन्य भी कैनवास पर देखने मिले। गैलरी चैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जॉनी की पेंटिंग्स की इतनी ज्यादा डिमांड थी कि उनकी वेबसाइट क्रैश कर गई थी।

 

एक्स वाइफ एंबर हर्ड से विवाद
आपको बता दें कि जॉनी डेप का अपनी एक्स पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रह था। एंबर ने जॉनी पर मानहानि का केस फाइल किया था, जिसकी सुनवाई बीते दिनों अदालत हुई। सुनवाई के दौरान भी दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि कपल की मुलाकात 2009 में हुई थी और फिर दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के सालभर बाद यानी 2016 में दोनों अलग हो गए और 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। विवाद उस वक्त सामने आई जब 2018 में एंबर ने एक आर्टिकल में जॉनी का नाम लिए बिना उनपर घरेलू हिंसा और शोषण के आरोप लगाए थे। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'