'पत्नी' से जीतने की खुशी में सुपरस्टार ने दी जबरदस्त पार्टी, सिर्फ 2 घंटे में उड़ा डाले 48 लाख रुपए

हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप ने हाल ही में बर्मिंघम के सबसे बड़े भारतीय रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ हुई जीत का जश्न मनाया। इस पर उन्होंने जितना पैसा खर्च किया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) ने हाल ही में पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ मानहानि का केस जीता था। उन्होंने इस ख़ुशी में बर्मिंघम के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ जश्न मनाया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस जश्न पर 58 साल के डेप ने 62,000 हजार डॉलर से ज्यादा खर्च किए, जो भारतीय रुपयों में 48 लाख रुपए से ज्यादा होते हैं।

भारतीय रेस्टोरेंट में की पार्टी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डेप ने यह पार्टी बर्मिंघम के सबसे बड़े भारतीय रेस्टोरेंट 'वाराणसी' में की। यहां उन्होंने इंडियन डिशेज के साथ कॉकटेल और रोज कैम्पेन का लुत्फ़ उठाया। एक बातचीत में वाराणसी के ऑपरेशन डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन ने बताया, "हमारे पास रविवार को एक फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि जॉनी डेप अपने ग्रुप्स के साथ यहां आने वाले हैं। मैं हैरान था। पहली बार में तो मुझे लगा कि यह मजाक है। लेकिन फिर उनकी सिक्योरिटी टीम आई और उन्होंने रेस्टोरेंट को चेक किया। हमने उन्हें पूरी जगह दे दी, क्योंकि हमें चिंता थी कि अन्य कस्टमर्स की वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है।"

बताया जा रहा है डेप रेस्टोरेंट में तकरीबन दो से तीन घंटे रहे थे। इस दौरान जॉनी डेप रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ बहुत ही सहजता से पेश आए। उनके साथ 77 साल के उनके दोस्त और गिटारिस्ट जेफ़ बैक और 20 अन्य लोग थे।

इसी महीने कीई शुरुआत में जीता केस

इसी महीने की शुरुआत में वर्जीनिया की एक अदालत ने 6 सप्ताह में लगभग 100 घंटे चली बहस के बाद जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया था और एम्बर को उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 मिलियन डॉलर (तकरीबन 116 करोड़ रुपए) देने का आदेश दिया था। हालांकि, कुछ मामलों में जॉनी को भी दोषी पाया गया था और उन्हें भी 15 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर एम्बर को देने के लिए कहा गया।

दो साल चली जॉनी-एम्बर की शादी

जॉनी और एम्बर हर्ड की नजदीकियां 'द रूम डायरी' के दौरान बढ़ी थीं। 2015 में  उन्होंने शादी की और 2017 में उनके रिश्ते का अंत हो गया। जॉनी से अलग होने के बाद एम्बर ने उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए थे, जिनमें घरेलू हिंसा और नशे की हालत में उनका यौन शोषण तक शामिल थे। एम्बर ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि जब वे जॉनी के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं, तब उन्होंने बोतल से उनका यौन शोषण किया था।

और पढ़ें...

धमकी के बावजूद शूटिंग के लिए रवाना हुए सलमान खान, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामला सीरियस है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में लौट रहीं 'दया भाभी', खुशखबरी सुन इमोशनल हुए 'जेठालाल'

कन्फर्म: इस बॉलीवुड एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं सोनाक्षी सिन्हा, 'बॉयफ्रेंड' ने खुद कर दिया खुलासा

अक्षय कुमार करने जा रहे 31 साल छोटी हीरोइन के साथ फिल्म! उनके ही खास दोस्त की है बेटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत