एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का कहर, चीन में इस फिल्म का टला प्रीमियर

ऑस्कर पुरस्कारों की दावेदारों में एक 'जोजो रैबिट' 12 फरवरी को रिलीज की जानी थी। अब कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही फरवरी और मार्च महीने में होने वाले सभी लाइव म्यूजिक शोज को भी रोक दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 7:11 AM IST

मुंबई. इन दिनों पूरा चीन कोरोना वायरस के आगोश में है। वहां का प्रशासन इस माहामारी को रोकने के लिए कई कोशिशें कर रहा हैं। इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोग खुद ही सतर्कता बरत रहे हैं। वहां के लोग कम से कम घर से बाहर निकल रहे हैं। इस वायरस का कहर मनोरंज जगत पर भी पड़ रहा है। हॉलीवुड फिल्म 'जोजो रैबिट' का प्रीमियर भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। मेकर्स ने ये फैसला वायरस की वजह से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए लिया है। 

इस किताब पर आधारित है फिल्म 

Latest Videos

गौरतलब है कि, 'जोजो रैबिट' 2019 की अमेरिकन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह क्रिस्टीन लेयन्स की किताब कैजिंग स्काईज पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन और लेखन वेटिटी द्वारा किया गया है। ये फिल्म ऑस्कर 2020 की कई श्रेणियों में नामांकित की गई है।

इस समय चीन में सिनेमा पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। फिल्मों से लेकर टीवी प्रोडक्शन अनिश्चित काल के लिए रोक दिए गए हैं। देश के अधिकांश हिस्सों में चीनी नव वर्ष की छुट्टी 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। चीन के लोग अधिकांश अपने घरों में बंद रहते हैं और बहुत जरूरत के समान के लिए ही बाहर निकलते हैं। जिसके चलते सभी तरह का व्यापार भी बंद पड़ा हुआ है।

12 फरवरी को रिलीज की जानी थी फिल्म 

ऑस्कर पुरस्कारों की दावेदारों में एक 'जोजो रैबिट' 12 फरवरी को रिलीज की जानी थी। अब कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही फरवरी और मार्च महीने में होने वाले सभी लाइव म्यूजिक शोज को भी रोक दिया गया है। कई विदेशी म्यूजिक ग्रुप, जो इस दौरान चीन की यात्रा पर आने वाले थे उन्होंने भी फिलहाल अपने कार्यक्रमों को टालना ही उचित समझा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts