जस्टिन बीबर ने खुद पर लगे सेक्शुअल असॉल्ट के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अब लीगल एक्शन लूंगा

कनाडा के पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर पर डेनियल नाम की महिला ने सेक्शुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। जस्टिन बीबर ने अब खुद पर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बीबर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो अब इस मामले पर लीगल एक्शन लेंगे।

मुंबई। कनाडा के पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर पर डेनियल नाम की महिला ने सेक्शुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। जस्टिन बीबर ने अब खुद पर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बीबर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो अब इस मामले पर लीगल एक्शन लेंगे। इतना ही नहीं, बीबर ने कई फोटो और ट्वीट के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए हैं।

बता दें कि डेनियल नाम की एक महिला ने 2014 में अज्ञात ट्विटर हैंडल से जस्टिन बीबर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। महिला का कहना है कि यह घटना ऑस्टिन, टेक्सास के एक होटल में 9 मार्च, 2014 को हुई थी। जस्टिन बीबर उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज के साथ एक इवेंट में मौजूद थे। 

Latest Videos

जस्टिन ने ट्वीट में लिखा, अफवाहें तो महज अफवाहें होती हैं, लेकिन सेक्सुअल अब्यूजिंग का आरोप ऐसी चीज है, जिसे कोई हल्के में नहीं ले सकता। मैं तुरंत रिप्लाई कर सकता था, लेकिन उन सभी लोगों भी ध्यान रखना था, जो रोजाना इस तरह के हालातों से जूझ रहे हैं। मैं पहले यह इंश्योर करना चाहता था कि मैं जब भी कुछ बोलूं तो मेरे पास पहले सारी चीजें फैक्चुअली सही हों। 

Justin Bieber lanza video musical de su sencillo “Yummy” | EL ...

जस्टिन ने एक और ट्वीट में लिखा, सेक्शुअली अब्यूजिंग के हर आरोप को गंभीरता से लेना चाहिए। इसलिए मेरा बोलना जरूरी था। हालांकि यह कहानी तथ्यों के आधार पर पूरी तरह से गलत है। इसलिए मैं ट्विटर और अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर लीगल एक्शन लेने वाला हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'