एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के जस्टिन बीबर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

Published : Jun 11, 2022, 08:44 AM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 11:24 AM IST
 एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के जस्टिन बीबर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

सार

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इसी साल अक्टूबर में अपने जस्टिक वर्ल्ड टूर के अंतर्गत भारत आने वाले थे। हालांकि, अपनी बीमारी के चलते उन्हें अपना यह टूर रोकना पड़ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की मानें तो उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम डायग्नोज हुआ है, जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। 28 साल के जस्टिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है। इसके साथ उन्होंने यह घोषणा भी की है कि बीमारी के चलते उन्हें अपना जस्टिक वर्ल्ड टूर रोकना पड़ रहा है। वीडियो के कैप्शन में जस्टिन ने लिखा है, "बेहद जरूरी, कृपया ज़रूर देखें। आई लव यू गायज। मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए।"

यह काफी गंभीर है : जस्टिन

वीडियो में जस्टिन कह रहे हैं, "जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरी यह आंख झपक नहीं रही है। चेहरे की इस ओर से मैं मुस्करा नहीं सकता। यह नथुना हिल नहीं रहा है। मेरे चेहरे के इस तरफ पैरालिसिस हुआ है। इसलिए जो लोग मेरे द्वारा अगले शो कैंसिल किए जाने की वजह से नाराज़ हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं शारीरिक रूप से शो करने में सक्षम नहीं हूं। यह काफी गंभीर है, जो कि आप देख सकते हैं। मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे कुछ धीमा होने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे।"

खुद नहीं जानते कब तक ठीक होंगे

जस्टिन की मानें तो वे खुद भी नहीं जानते कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कितना संमय लगेगा। लेकिन वे अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। उनके मुताबिक़, वे थैरेपी ले रहे हैं, आराम कर रहे हैं और फेशियल एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। बकौल जस्टिन, "मैं इस समय का इस्तेमाल आराम करने और 100 प्रतिशत ठीक होने पर करूंगा। ताकि जिसके लिए मेरा जन्म हुआ है, मैं वह कर सकूं।"

क्या होता है रामसे हंट सिंड्रोम?

रामसे हंट सिंड्रोम एक तरह की दुर्लभ बीमारी है, जिसके चलते कान के आसपास, चेहरे पर चकत्ते पड़ जाते हैं, जो काफी दर्द देते हैं। यह वेरिसेला जोस्टर वायरस  (varicella-zoster virus) के कारण होती है। जब यह वाएरस सिर की नसों में इन्फेक्शन फैलाता है, तब चेहरे चकत्ते आने के साथ-साथ पीड़ित लकवाग्रस्त भी हो जाता है।

अक्टूबर में भारत आने वाले थे जस्टिन

'बेबी', 'सॉरी, घोस्ट' और 'लोनली' जैसे गानों के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले जस्टिन बीबर का जस्टिक वर्ल्ड टूर मई 2022 से मार्च 2023 तक चलने वाला था। इसके लिए वे लगभग 125 देशों की यात्रा करने वाले थे। इनमें स्कैंडिनेविया, इटली , दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं। 18 अक्टूबर को वे भारत आकर राजधानी नई दिल्ली में कॉन्सर्ट करने वाले थे, जिसकी टिकट खिड़की जून में खुलने वाली थी।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

सलमान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर! इस वजह से बाल-बाल बच गए

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो

Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस