कोरोना के चलते इस सिंगर ने रद्द की शादी, दूसरे ब्याह से पहले ही हो गई हैं प्रेग्नेंट

Published : Mar 07, 2020, 11:25 AM IST
कोरोना के चलते इस सिंगर ने रद्द की शादी, दूसरे ब्याह से पहले ही हो गई हैं प्रेग्नेंट

सार

अमेरीकन सिंगर केटी पेरी और एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने कथित तौर पर अपनी शादी को रोक दिया है। खबरों की मानें तो कहा जा रहै है कि इस जोड़ी ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है।

मुंबई. अमेरीकन सिंगर केटी पेरी और एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने कथित तौर पर अपनी शादी को रोक दिया है। खबरों की मानें तो कहा जा रहै है कि इस जोड़ी ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है। केटी और ऑरलैंडो जापान में शादी करने वाले थे, लेकिन जापान में फिलहाल कोविड-19 यानी कोरोना वायरस चल रहा है इसलिए दोनों ने वहां जाना कैंसिल कर दिया है।

आगे बढ़ी सिंगर की शादी की डेट 

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के घातक प्रभाव के चलते केटी पेरी ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के प्लान के बारे में दोबारा सोचा और इसे अगले साल करने का फैसला किया। अब केटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम साल 2021 में शादी करेंगे। उस वक्त तक पेरी मां बन चुकी होंगी, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया है और इंस्टाग्राम पर एक म्यूजिक वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है। इसके साथ ही केटी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान अपने बेबी बम्प की झलक भी फैंस को दी थी।

 

पिछले साल सिंगर ने की थी सगाई

केटी पेरी ने पिछले साल फरवरी 2019 में ऑरलैंडो ब्लूम से सगाई की थी। पेरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अंगूठी की फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया था। जहां केटी इस बच्चे से पहली बार मां बनेंगी, वहीं मंगेतर ऑरलैंडो ब्लूम दूसरी बार पिता बनेंगे। ओरनाल्डो 9 साल के बेटे के पिता हैं। उन्हें ये बेटा एक्स वाइफ Miranda Kerr से है। कैटी पेरी ने 2010 में रसल ब्रांड संग पहली शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और डेढ़ साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। अब वो ओरनाल्डो संग रिलेशनशिप में हैं।

बता दें, कैटी पेरी 2019 के में भारत घूमने आई थीं, इस दौरान वो काफी चर्चा में भी रही थीं, लेकिन तब प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ पता नहीं चला था। सिंगर के स्वागत में करण जौहर ने अपने घर पर वेलकम पार्टी भी रखी थी।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस