62 साल की मैडोना ने फ्लॉन्ट किए एब्स, पैरों में खतरनाक निशान देख हर कोई रह गया हैरान

अमेरिकी सिंगर मैडोना (Madona) अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने लुक और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। 62 साल की मैडोना इस बार भी अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि सेल्फी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, इस सेल्फी में मैडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके पैरों में कप‍िंग के निशान भी दिख रहे हैं।

मुंबई। अमेरिकी सिंगर मैडोना (Madona) अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने लुक और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। 62 साल की मैडोना इस बार भी अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि सेल्फी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, इस सेल्फी में मैडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके पैरों में कप‍िंग के निशान भी दिख रहे हैं। मैडोना की इस फोटो को ध्यान से देखने पर उनकी थाइ के ऊपर कट जैसा मार्क भी दिख रहा है। बता दें कि 8 महीने पहले मैडोना कोरोना संक्रमित भी हो गई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। 

Latest Videos

अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए मैडोना ने लिखा- #recovery#cupping#beautifulscar. उनकी बात से लग रहा है कि मैडोना के ये कप‍िंग स्कार्स किसी ट्रीटमेंट के लिए हैं और वो जल्द ही इससे रिकवर हो जाएंगी। बता दें कि कप‍िंग थेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें गर्म कप चमड़ी के ऊपर रखे जातें हैं, जिससे उस एर‍िए की चमड़ी पर लोकल सक्शन बन सके। कप थेरेपी से दर्द, सूजन और ब्लड प्रेशर ठीक रहने के साथ ही रिलैक्सेशन में भी मदद मिलती है।  

Madonna's Childhood Home For Sale

कौन हैं मैडोना : 
मैडोना अमेरिकी पॉप सिंगर, एक्ट्रेस, गीतकार और बिजनेसवुमन हैं। मैडोना का जन्म मिशिगन की बे सिटी में 16 अगस्त 1958 को हुआ था। 80 के दशक से उन्हें पॉप क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनके मशहूर गानों में ला इस्ला बोनिता, पापा डोंट प्रीच, लाइक ए वर्जिन, फ्रोजन, हॉलीवुड और यू विल सी हैं। 

60 of Madonna's Most Unforgettable Looks | PEOPLE.com

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025