एंटरटेनमेंट डेस्क. जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' (Avatar : The Way Of Water) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिन में ही लगभग 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने जा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जो बेहद दुखद है। रिपोर्ट्स की मानें आंध्रप्रदेश में एक थिएटर के अंदर एक शख्स की फिल्म देखते-देखते मौत हो गई। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वह भी चौंकाने वाली है।
भाई के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह दुखद घटना आंध्रप्रदेश के ककिंदा जिले की है। मृतक का नाम लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू बताया जा रहा है। कथिततौर पर श्रीनू अपने छोटे भाई राजू के साथ फिल्म देखने पेद्दापुरनम के एक सिनेमाहॉल में पहुंचे थे। फिल्म देखते-देखते श्रीनू को हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने यह बताया
रिपोर्ट्स में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से लिखा गया है कि फिल्म देखते-देखते श्रीनू अचानक गिर पड़े। इसके बाद उनके भाई राजू उन्हें पेद्दापुरम के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीनू हाई ब्लडप्रेशर के मरीज थे और फिल्म देखते समय एक्साइटमेंट में उनका बीपी बढ़ गया, जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बच नहीं पाए।
2010 में भी ऐसी ही घटना घटी थी
फिल्म के पहले पार्ट यानी 'अवतार' के समय भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। 2010 में यह घटना ताइवान में घटी थी। ख़बरों के अनुसार उस वक्त 42 साल के एक आदमी की फिल्म देखते हुए मौत हो गई थी। फ्रांस प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, उस शख्स की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही 'अवतार...'
बात 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' की करें तो यह फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का बजट लगभग 1800-1900 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने भारत में बंपर ओपनिंग करते हुए इस साल की सभी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह 'एवेंजर्स एंडगेम' को पीछे नहीं छोड़ पाई है, जिसने पहले दिन लगभग 52.50 करोड़ रुपए कमाए थे। 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' की भारत में पहले दिन की कमाई लगभग 41 करोड़ रुपए और दूसरे दिन की कमाई तकरीबन 46 करोड़ रुपए रही। दो दिन का कुल कलेक्शन करीब 87 करोड़ रुपए हो गया है।
और पढ़ें...
'बाहुबली' प्रभास ने बताया अपनी शादी का प्लान, जानिए सलमान खान से क्या है इसका सीधा कनेक्शन?
विवादों में 'बेशरम रंग' : शाहरुख़ को भाजपा नेता की चुनौती, क्या अपनी बेटी संग देख सकते हैं 'पठान'?
आखिर कैसे एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं अरमान मलिक की दोनों बीवियां, दूसरी पत्नी ने खुद कर दिया खुलासा
दीपिका के 'बेशरम रंग' के बाद जान्हवी कपूर ने पहनी भगवा शॉर्ट ड्रेस, इंटरनेट यूजर्स बोले- बायकॉट करो