Oscars Winner List 2021: एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर, फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड 2021(Oscars Awards 2021) की शुरुआत हो गई है। इस बार यह अवॉर्ड देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह है कोविड 19। साथ ही इस साल यह सेरेमनी काफी अलग है क्योंकि इस बार ना कोई होस्ट है और ना ऑडियंस। शो डोल्बी थिएटर से ब्रॉडकास्ट हुआ है। सेरेमनी में फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस और एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 4:02 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 10:57 AM IST

मुंबई. सबसे बड़ा अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड 2021(Oscars Awards 2021) की शुरुआत हो गई है। इस बार यह अवॉर्ड देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह है कोविड 19। साथ ही इस साल यह सेरेमनी काफी अलग है क्योंकि इस बार ना कोई होस्ट है और ना ऑडियंस। शो डोल्बी थिएटर से ब्रॉडकास्ट हुआ है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में च्लोए झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है और इसके साथ ही वह बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं दूसरी महिला बन गई हैं। इनके अलावा फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस और एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। बता दें कि शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया था कि कैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल में शो का प्रसारण किया जाएगा। इससे वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी उम्मीदवार और प्रतिभागी तीन घंटे के समारोह में सुरक्षित रहें। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी गई।

 

Latest Videos

इरफान खान -भानु अथैया को किया याद
शो में इरफान खान और पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी याद किया गया। इरफान खान ने लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड, इंफर्नो जैसी हॉलीवुड फिल्मों के अलावा भी कई अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर बनाए गए प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था। पिछले साल 29 अप्रैल को  इरफान खान की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। वहीं, जानी-मानी भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी याद किया गया। भानु अथैया ने 60 के दशक की फिल्मों से लेकर लगान तक कई  फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। उनको 1982 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।


सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी
कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑस्कर सेरेमनी बहुत छोटे रूप में रखी गई है। इसे 225 देशों में टेलीकास्ट किया जा रहा है। सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी के साथ हो रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग शामिल किए गए हैं, जिन्हें मास्क पहनना जरूरी नहीं है। हालांकि, जब कैमरे के सामने हों, कैमरे चालू हों, तभी एक्टर्स और सेलेब्स मास्क हटा सकेंगे। इसके बाद उन्हें फेस मास्क पहनना होगा। 


यहां देख सकते हैं सेरेमनी
बता दें ऑस्कर अवॉर्ड 2021 को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर देखा जा सकता है। इसके अलावा अकादमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर इसे देखा जा सकता है। ऑस्कर अवॉर्ड्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। कोविड-19 की वजह से इस समारोह में इस साल देरी हुई है।


विनर लिस्ट
बेस्ट एक्टर - एंथोनी हॉपकिंस (फिल्म द फादर)
बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसिस मैकडोर्मंड (फिल्म नोमाडलैंड)
बेस्ट पिक्चर फिल्म- नोमाडलैंड
बेस्ट डायरेक्शन- क्लोए झाओ (फिल्म-नोमाडलैंड)
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूदास एंड द ब्लैक मसीहा)
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- सोल
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट (मैंक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- यून यू जंग (फिल्म मिनारी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-डैनियल कलूया
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- एमरेल्ड फेनेल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev