Oscars 2022: जानें कब और कहां देखे सकेंगे 94वें अकादमी अवॉर्ड्स, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव

Published : Mar 27, 2022, 08:10 AM ISTUpdated : Mar 27, 2022, 03:25 PM IST
Oscars 2022: जानें कब और कहां देखे सकेंगे 94वें अकादमी अवॉर्ड्स, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव

सार

आखिर वो वक्त आ ही गया है कि जब दुनिया को ये पता चल जाएगा कि इस साल ऑस्कर 2022 के बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर कौन है। बता कि अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार रात 8 बजे लॉस एंजेसिल में किया जाएगा।    

मुंबई/लॉस एंजेलिस. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) का आयोजन रविवार यानी 27 मार्च को रात 8 बजे से किया जाएगा। हर साल की इस साल भी इस 94वें अकादमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। और इसे इंडिया में 28 मार्च यानी सोमवार को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि इस इवेंट को लाइव देखने की व्यवस्था डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर की गई है। वहीं जो लोग टीवी पर देखना चाहते है वे सुबह 6.30 बजे से स्टार मूवीज और स्टार वर्ल्ड पर देख सकते है। इसके साथ ही अकादमी अवॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव इवेंट को हर पल अपडेट किया जाएगा। इस बार इवेंट को लेस्ली जॉर्डन होस्ट करेंगे। आपको बता दें कि ऑस्कर के नॉमिनेशन्स की घोषणा पहली ही हो चुकी है। 


इन फिल्मों ने बनाई कई कैटेगिरी में जगह
बता दें कि ऑस्कर 2022 में इस साल नॉमिनेशंस में बेलफास्ट,  द वेस्ट साइड स्टोरी और द पावर ऑफ द डॉग ने डिफरेंट कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगिरी में डॉग टिक, टिक बूम, द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ, बेलफास्ट, कोडा, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, वेस्ट साइड स्टोरी जैसी फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। वहीं, बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में एंड्रयू गारफील्ड (टिक, टिक ... बूम), विल स्मिथ ( किंग रिचर्ड) डेनजेल वाशिंगटन (द ट्रैजडी ऑफ मैकबेथ), जेवियर बार्डेम (बीइंग द रिकार्डो) और बेनेडिक्ट कंबरबैच (द पावर ऑफ द डॉग) के नाम शामिल है। इसी तरह बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन लिस्ट में निकोल किडमैन (बीइंग द रिकार्डो), क्रिस्टन स्टीवर्ट, लेडी गागा (हाउस ऑफ गुच्ची), (स्पेंसर)ओलिविया कोलमैन (द लॉस्ट डॉटर) और जेनिफर हडसन (रिसपेक्ट) के नाम शामिल है।


भारत की डॉक्यूमेंट्री भी हुई है नॉमिनेट
आपको जानकर खुशी होगी कि ऑस्कर 2022 के लिए इस साल भारत की डॉक्यूमेंट्री राइटिंग विद फायर को भी नॉमिनेट किया गया है। टू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित राइटिंग विद फायर में खबर लहरिया के उत्थान की कहानी को बहुत सी सलीके से दिखाया गया है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र न्यूज पेपर है। बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक ग्रुप की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी टीम और लीड रिपोर्टर की मदद से इसे प्रिंट से डिजिटल माध्यम तक लेकर जाते है। इस डॉक्यूमेंट्री में ये भी दिखाया गया है कि कैसे ये दलित महिलाएं चुनौतियों का सामना करती है और उन्हें किन मुश्किलों से गुरजरा पड़ता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर जीत पाती है या नहीं। 

 

ये भी पढ़ें

Oscar 2022: इन आठ कैटेगिरी के अवॉर्ड्स का नहीं होगा लाइव प्रसारण, अकादमी के फैसले का इन्होंने किया विरोध

शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट
Dhurandhar पर भारी पड़ रही 70 साल के हीरो की फिल्म, 8 दिन से लगातार ज्यादा कमाई कर रही