Tom Parker Death: ब्रेन ट्यूमर की वजह से ब्रिटिश सिंगर का निधन, 33 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Published : Mar 31, 2022, 07:50 AM IST
Tom Parker Death: ब्रेन ट्यूमर की वजह से ब्रिटिश सिंगर का निधन, 33 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

सार

ब्रिटिश सिंगर टॉम पार्कर का बुधवार को निधन हो गया। वे महज 33 साल के थे। दरअसल, उन्हें करीब 2 साल से ब्रेन ट्यूमर था और उनका इलाज चल रहा था। उनकी पत्नी केल्सी ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। आपको बता दें कि ब्रिटिश सिंगर टॉम पार्कर (Tom Parker Death) का बुधवार को निधन हो गया। वे ब्रिटिश बैंड द वॉन्टेड (The Wanted) के सिंगर थे। आपको बता दें कि वे महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। सामने आई जानकारी की मानें तो उन्हें ब्रेन ट्यूमर था। उन्हें करीब 2 साल पहले की पता चला था कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। उनके निधन का जानकारी पत्नी केल्सी ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। ये जानकारी सुनते ही फैन्स के साथ सेलेब्स भी शोक में डूब गए। टॉम के बैंड द वॉन्टेड के मैक्स, जे, शिवा, नाथन और पूरा वांटेड परिवार ने टॉम के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारे बैंडमेट टॉम पार्कर के समय से पहले जाने से हमें बहुत दुख है। हमारे बैंड की कमी अब कभी पूरी नहीं हो पाए। हमें उनके जाने से बहुत नुकसान हुआ है। टॉम एक अच्छे पति और ऑरेलिया और बोधी के पिता थे। वो हमारा भाई था, हमें जो नुकसान हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारे दिलों में वो हमेशा और हमेशा रहेगा।


पत्नी केल्सी ने लिखा इमोशनल नोट
बता दें कि टॉम पार्कर ने 30 मार्च को फैमिली की मौजूदगी में दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी पत्नी केल्सी पार्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- हमारा दिल टूट गया है, टॉाम हमारी दुनिया का सेंटर प्वाइंट था। अब हम सब उसकी मुस्कान और एनर्जी के बिना अपनी लाइफ को इमेजिन भी नहीं सकते। हम सभी आपके प्यार और सपोर्ट के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। हमें मिलकर एकजुट होना होगा ताकि उनकी रोशनी उसके बच्चों के भविष्य पर हमेशा चमकती रहे। उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने टॉम की देखभाल करने में हमारी मदद की। टॉम ने आखिरी सांस तक स्ट्रगल किया और मुझे हमेशा अपने पति पर गर्व रहेगा।


2018 में की थी टॉम-केल्सी से शादी
आपको बता दें कि ब्रिटिश सिंगर टॉम पार्कर और केल्सी ने 2018 में शादी की थई। कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। उनकी बेटी का जन्म 2019 में हुआ था और बेटा 2021 में पैदा हुआ था। बता दें कि टॉम को 2020 में ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता चला था। उनका लंबे समय के इलाज भी चल रहा था। लेकिन वे आखिरकार दुनिया को छोड़कर चले गए। 

 

ये भी पढ़ें
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई