100 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही बेटी, उसे घर लाने के एक दिन बाद ही काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा

Published : May 10, 2022, 03:57 PM IST
100 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही बेटी, उसे घर लाने के एक दिन बाद ही काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा

सार

प्रियंका चोपड़ा की प्री-मैच्योर बेटी मालती मैरी लगभग 100 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद घर लौट आई है। घर में बेटी का स्वागत करने के एक दिन बाद ही प्रियंका ने अपने अपकमिंग शो 'Citadel' की शूटिंग शुरू कर दी है।

बेटी को अस्पताल से घर वापस लाने के एक दिन बाद ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम पर लौट आई हैं। उन्होंने मंगलवार से अपने अपकमिंग शो 'Citadel' की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने शो के सेट से अपनी फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। प्रियंका ने लिखा है, "काम पर वापसी।" इसके साथ उन्होंने शो और निर्माता कंपनी का नाम टैग किया है।

बेटी 100 दिन तक अस्पताल में रही

प्रियंका की बेटी मालती मैरी प्री-मैच्योर बेबी है। डॉक्टर्स ने अप्रैल की ड्यू डेट दी थी, लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशन के चलते डिलीवरी जनवरी में करानी पड़ी। प्री-मैच्योर होने की वजह से बेटी को 100 दिन तक अस्पताल में ही रखना पड़ा। सोमवार को अस्पताल से मालती मैरी को डिस्चार्ज किया गया। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। फोटो में प्रियंका मालती मेरी को सीने से लगाए हुई थीं और उनके पति निक जोनास भी साथ दिखाई दे रहे थे।

इमोशनल पोस्ट में लिखा- हर पल कीमती

प्रियंका ने फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट में लिखा था, "इस मदर्स डे हम मदद नहीं कर सकते, लेकिन पिछले कुछ महीनों और रोलर-कोस्टर रही हमारी जिंदगी को रिफ्लेक्ट कर सकते हैं, जिसे अब हम जानते हैं। कई और लोगों ने भी यह अनुभव किया है।  एनआईसीयू में 100 से ज्यादा दिनों तक रहने के बाद हमारी बेटी आखिरकार घर आ गई है। हर परिवार की जर्नी डिफरेंट होती है और इसके लिए एक निश्चित लेवल के विश्वास की जरूरत होती है। हमारे कुछ महीने चुनौती से भरे रहे और पीछे मुड़कर देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि हर पल कितना कीमती है।"

प्रियंका ने आगे लिखा था, "हम बहुत खुश हैं कि हमारी बेटी बच्ची आखिरकार घर आ गई है। रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई, लॉस एंजिल्स में हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमारी बेटी का खास ध्यान रखा। हमारा अगला चैप्टर अब शुरू होता है और हमारा बच्चा वास्तव में एक बदमाश है। मम्मी-पापा तुमसे बहुत प्यार करते है।" इसके आगे उन्होंने सबको मदर्स डे की बधाई दी थी। 

निर्माता रूसो ब्रदर्स की 'Citadel' एक जासूसी ड्रामा है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा गेम ऑफ़ थ्रोंस' फेम रिचर्ड मैडेन के साथ लीड रोल में नजर  आएंगी।

और पढ़ें...

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

Prithviraj : मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, आंखों में आंसू लिए बोले- काश आज मेरी मां इस दुनिया में होती

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई