बिना शादी प्रेग्नेंट हुईं हॉलीवुड सिंगर Rihanna, ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कराया फोटोशूट

Published : Feb 01, 2022, 08:53 AM IST
बिना शादी प्रेग्नेंट हुईं हॉलीवुड सिंगर Rihanna, ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कराया फोटोशूट

सार

हॉलीवुड की जानीमानी पॉप सिंगर रिहाना प्रेग्नेंट हैं। रिहाना की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे अपने रैपर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। 

मुंबई. हॉलीवुड की जानीमानी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंट हैं। रिहाना की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटोज न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले खींची गई थी, जो 31 जनवरी को पब्लिश हुई है। रिहाना अपने रैपर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी (Rocky) के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फोटोज में कपल के बीच प्यार और अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। बता दें कि रिहाना ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटोशूट भी करवाया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे लॉन्ग ओवर जैकैट और जीन्स पहने नजर आ रही है। हालांकि, उनकी जैकेट के कुछ बटन खुले हुए है। फोटोज में दोनों हाथ पकड़े और एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। 


2020 में की थी रिलेशनशिप कन्फर्म
आपको बता दें कि रिहाना और रॉकी 2020 में अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था। रॉकी ने एक इंटरव्यू में रिहाना को अपनी लव ऑफ लाइफ कहा था। दोनों पहली बार साथ में 2021 में मेट गाला इंवेट के दौरान रेड कारपेट पर साथ में नजर आए थे। रिहाना और रॉकी के प्यार का किस्सा सिंगर का हसीन जमील से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही सुर्खियों में आ गया था। आपको बता दें कि रिहाना की गिनती सबसे अमीर म्यूजिशियन्स में की जाती है। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना की नेट वर्थ 1.7 मिलियन डॉलर (12618.68 करोड़) है।  2021 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के हिसाब रिहाना की इनकम का प्रमुख सोर्स उनका म्यूजिक नहीं है बल्कि उनकी फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स लाइन है। रिहाना की ब्यूटी कंपनी काफी पॉपुलर है। ये ब्रांड 50 स्किन टोन के फाउंडेशन की रेंज ऑफर करता है। इसमें डार्क शेड्स महिलाओं की स्किन टोन के कलर शामिल हैं। इसे 2017 में लॉन्च किया गया था। इससे पहले डार्क स्किन टोन की रेंज इतनी आसानी से नहीं मिलती थी। रिहाना को सोशल मीडिया हैंडल से भी शानदार कमाई होती है। 


- रिहाना ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी। पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री में रिहाना ने आते ही धमाल मचा दिया था। रिहाना के पहले म्यूजिक एल्बम ने रिकॉर्ड बनाए थे। उनका पहला एलबम म्यूजिक ऑफ द सन और अ गर्ल लाइक मी है। 2007 में रिहाना के एल्बम गुड गर्ल गॉन बैड में दुनियाभर में धमाल मचाया था। इस एल्बम ने रिहाना को देश विदेश में फेमस कर दिया। रिहाना कई ग्रैमी और बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।
 

ये भी पढ़ें
Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

9 साल के लड़के संग मनाया हनीमून तो कभी दिखाए खतरनाक स्टंट, एक्ट्रेस बनने से पहले ये करती थीं Tejaswwi Prakash

नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां

जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई