एवेंजर्स फेम 35 की एक्ट्रेस ने कॉलिन जोस्ट से गुपपुच की शादी, एक बच्चे की मां कर चुकी हैं 3 शादी

Published : Oct 30, 2020, 11:23 AM ISTUpdated : Oct 30, 2020, 12:17 PM IST
एवेंजर्स फेम 35 की एक्ट्रेस ने कॉलिन जोस्ट से गुपपुच की शादी, एक बच्चे की मां कर चुकी हैं 3 शादी

सार

स्कारलेट जोहानसन 35 साल की उम्र में तीसरी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' एक्ट्रेस स्कारलेट ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। 

मुंबई. स्कारलेट जोहानसन 35 साल की उम्र में तीसरी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' एक्ट्रेस स्कारलेट ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। चर्चा है कि स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है। दोनों ने साल 2017 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जोस्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। इंस्टाग्राम पर स्कारलेट की शादी की घोषणा की...

Meals on Wheels के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिस पर लिखा है, 'जोस्ट मैरिड।' फैन्स इस कपल को बधाइयां देने में लगे हैं।

 

कर चुकी हैं 3 शादियां 

बता दें, इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहानसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनल्ड्ज से शादी रचाई थी। यह शादी केवल 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए। इसके बाद साल 2014 में स्कारलेट की लाइफ में आए Romain Dauriac और यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा Rose Dorothy Dauriac भी है।

 

PREV

Recommended Stories

पाकिस्तानी शख्स ने धुरंधर का रिव्यू कर ऐसा क्या कहा, जो हो रहा भयानक वायरल
प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?