शादी में थी 15 की इजाजत पहुंच गए 40 मेहमान, फिर पुलिस ने शादी में ही आए गेस्ट से वसूला भारी जुर्माना

Published : Dec 15, 2020, 07:51 PM IST
शादी में थी 15 की इजाजत पहुंच गए 40 मेहमान, फिर पुलिस ने शादी में ही आए गेस्ट से वसूला भारी जुर्माना

सार

ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला।

मुंबई। ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला। बता दें कि कोरोना के चलते शादी में सिर्फ 15 मेहमानों को ही बुलाने की इजाजत दी गई थी, जबकि वहां 40 मेहमान पहुंच गए थे।

 

वालिहा की शादी ब्रेडफोर्ड में जेन मलिक की छोटी बहन साफा के घर हुई। यह शहर कोरोना संक्रमण के दौर में बनाए गए टियर 3 सिटीज में शामिल है और यहां केवल 15 लोगों को ही शादी में शामिल होने की परमिशन दी गई है। 15 से ज्यादा लोग पहुंचने की वजह से यहां आए मेहमानों को जुर्माना भरना पड़ा। दरअसल, वालिहा की शादी में भीड़ देखकर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। 

बता दें कि वालिहा ने जुनैद खान से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद को 2017 में 5 साल की जेल हो चुकी है। ये सजा उन्हें कार जैकिंग के चलते भुगतनी पड़ी थी। वालिहा के पिता साफा के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही रहते हैं, लेकिन वे शादी में नहीं पहुंचे, क्योंकि वे जुनैद के क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते उसे पसंद नहीं करते हैं। वहीं सिंगर जेन भी वर्क कमिटमेंट्स के चलते शादी में नहीं शामिल हो सके। 


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?