शादी में थी 15 की इजाजत पहुंच गए 40 मेहमान, फिर पुलिस ने शादी में ही आए गेस्ट से वसूला भारी जुर्माना

ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला।

मुंबई। ब्रिटिश सिंगर जेन मलिक (Zayn malik) की बहन वालिहा (Waliyha) की शादी हाल ही में वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में हुई। हालांकि इस शादी में उस वक्त खलल पड़ गई, जब कोरोना के चलते निर्धारित संख्या से ज्यादा मेहमान बुलाए जाने पर वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस ने न सिर्फ शादी के फंक्शन रुकवा दिए बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर वहां मौजूद मेहमानों से जुर्माना भी वसूला। बता दें कि कोरोना के चलते शादी में सिर्फ 15 मेहमानों को ही बुलाने की इजाजत दी गई थी, जबकि वहां 40 मेहमान पहुंच गए थे।

Zayn Malik Misses Sister Waliyha's Wedding To Ex-Convict | The Guardian  Nigeria News - Nigeria and World NewsGuardian Life — The Guardian Nigeria  News – Nigeria and World News 

Latest Videos

वालिहा की शादी ब्रेडफोर्ड में जेन मलिक की छोटी बहन साफा के घर हुई। यह शहर कोरोना संक्रमण के दौर में बनाए गए टियर 3 सिटीज में शामिल है और यहां केवल 15 लोगों को ही शादी में शामिल होने की परमिशन दी गई है। 15 से ज्यादा लोग पहुंचने की वजह से यहां आए मेहमानों को जुर्माना भरना पड़ा। दरअसल, वालिहा की शादी में भीड़ देखकर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। 

बता दें कि वालिहा ने जुनैद खान से शादी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद को 2017 में 5 साल की जेल हो चुकी है। ये सजा उन्हें कार जैकिंग के चलते भुगतनी पड़ी थी। वालिहा के पिता साफा के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही रहते हैं, लेकिन वे शादी में नहीं पहुंचे, क्योंकि वे जुनैद के क्रिमिनल बैकग्राउंड के चलते उसे पसंद नहीं करते हैं। वहीं सिंगर जेन भी वर्क कमिटमेंट्स के चलते शादी में नहीं शामिल हो सके। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi