Spider Man: No Way Home Collection Day 1: फिल्म ने मचाया बॉक्सऑफिस पर तहलका, कमा डाले इतने करोड़

स्पाइडर-मैन: नो वे होम भारत में 16 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और तकरीबन 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसमें टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 7:28 AM IST / Updated: Dec 17 2021, 01:03 PM IST

मुंबई. मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में से एक फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) भारत में 16 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और तकरीबन 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। हालांकि, ये एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं रही। इस फिल्म ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई। वैसे आपको बता दें कि स्पाइडर-मैन: नो वे होम का रिलीज से पहले ही दर्शकों में बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म की प्री-बुकिंग ही 16 से 17 करोड़ की हुई थी। ये फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ने में सफल रही। 


पहले दिन बेहतरीन शुरुआत
बता दें कि एवेंजर्स एंड गेम ने रिलीज होते ही पहले दिन 53 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं स्पाइडर-मैन: नो वे होम का 35 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की दमदार शुरुआत को देखकर कहा जा सकता है कि इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है। इसमें टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं।

Latest Videos


इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म
भारत में 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसे भारत में इतने स्क्रीन्स मिले हैं। इससे पहले 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम को 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म को 60 से 70 फीसदी की ओपनिंग मिली है। सिनेमाघरों में कई शोज की एडवांस फुल बुकिंग हुई है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम को चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।


- फिल्म में पुराने सभी विलेन की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आए। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज भी लीड रोल में। 


- इस साल बॉलीवुड की बड़ी रिलीज की बात करें तो वो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है। फिल्म 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया था और रविवार को इसने 28 करोड़ की कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल

John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ