
मुंबई. हॉलीवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी मिकायला ने हाल ही में एडल्ट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की घोषणा की है। बेटी के इस फैसले से स्पीलबर्ग काफी चिंता में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीलबर्ग का इस विषय पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बेटी के फैसले से शर्मिदगी महसूस कर रहा प्रोड्यूसर पिता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निश्चित तौर पर, स्पीलबर्ग और उनकी पत्नी केट कैपशॉ अपनी बेटी के इस फैसले पर काफी असहज महसूस कर रहे हैं। वे इस बारे में चिंतित है कि सार्वजनिक रूप से मिकायला के इस खुलासे का असर उनके अन्य बच्चों पर किस तरह से पड़ेगा, जो साथ देने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन शर्मिंदा भी हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने अपने बच्चों का पालन-पोषण इस तरह से नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे कहा गया कि बाहर से देखें, तो स्टीवन और केट हमेशा अपने बच्चों के प्रति काफी सपोर्टिंव रहे हैं और उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को समझने की कोशिश की है। उनके इस पारिवारिक मित्र का यह भी कहना है कि लोग इस बात को जानते हैं कि मिकायला के इस निर्णय का उनके पालन-पोषण से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि स्टीवन एक बेहतर पिता के तौर पर जाने जाते हैं।
खुद को लेकर मिकायला ने कही ये बात
मिकायला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हमेशा से ही बेहद सेक्शुएली एक्टिव इंसान रही हैं, जिसके चलते वो पहले भी मुसीबत में फंस चुकी हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें लगता है कि कुछ लोग उनकी मौजूदगी से कंफर्टेबल नहीं हो पाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।