
मुंबई. 30 साल हॉलीवुड एक्टर एडी हैजल (eddie hassell) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एडी टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में अपनी गर्लफ्रेंड के अपार्टमेंट के बाहर थे जब उन्हें गोली लगी। रविवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद एडी को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। एडी को गोली मारने वाले की तलाश जारी है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हैजल के स्पोकपर्सन ने बताया है कि उन्हें पेट में गोली मारी गई थी। लेकिन क्यों मारी गई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। एडी को एनबीसी की साइंस फिक्शन सीरीज सरफेस में फिल नेंस के रोल में देखा गया था। उन्हें 10 एपिसोड्स तक देखा गया। वहीं 2010 आई फिल्म द किड्स आर ऑल राइट में भी एडी ने क्ले का रोल निभाया था।
एडी का जन्म 16 जुलाई, 1990 को टेक्सस के कोर्सिकाना में हुआ था। उन्होंने 2000 और 2010 के दशक में कई टीवी शो और फिल्मों में अभिनय किया। विशेष रूप से 2010 की फिल्म द किड्स आर ऑल राइट में क्ले के रूप में उन्हें पहचान मिली। उन्होंने हारून सोर्किन के स्टूडियो 60 ऑन द सनसेट स्ट्रिप, जिमी किमेल लाइव, ओलिवर बेनेन, जोन ऑफ अर्काडिया, टिल डेथ, साउथलैंड, बोन्स जैसे कई टीवी शोज में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।