न्यूड सीन करते समय होती है इस तरह की फीलिंग, 'डोंट वरी डार्लिंग' और 'माई पोलिसमैन' के एक्टर का बड़ा खुलासा

Published : May 22, 2022, 10:44 AM IST
न्यूड सीन करते समय होती है इस तरह की फीलिंग, 'डोंट वरी डार्लिंग' और 'माई पोलिसमैन' के एक्टर का बड़ा खुलासा

सार

हैरी स्टाइल्स की 2022 में दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं, इसके अलावा 2021 में रिलीज हए इटरनल पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस में इरोस के रूप में भी वो नज़र आएंगे। बता दें कि  डोंट वरी डार्लिंग 23 सितंबर, 2022 को रिलीज़ होगी, ये एक इरोटिक थ्रिलर है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Harry Styles opens up about filming nude scenes : हैरी स्टाइल्स ने अपनी अपकमिंग फिल्मों डोंट वरी डार्लिंग और माई पुलिसमैन ( Don't Worry Darling and My Policeman) के लिए फिल्माए गए अंटीमेट सीन के साथ-साथ इसमें शामिल न्यूडिटी की लेवल पर चर्चा की है। क्रिस्टोफर नोलन की WWII ( Christopher Nolan's WWII ) ब्लॉकबस्टर Dunkirk में प्रदर्शित होने के बाद वे एक्टिंग के नए फॉर्म में उतर रहे हैं। 

इस साल रिलीज होंगी दो बड़ी फिल्में
हैरी स्टाइल्स की 2022 में दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं, इसके अलावा 2021 में रिलीज हए इटरनल पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस में इरोस के रूप में भी वो नज़र आएंगे। बता दें कि  डोंट वरी डार्लिंग 23 सितंबर, 2022 को रिलीज़ होगी, ये एक इरोटिक थ्रिलर है। ये मूवी 1950 के दौर की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। इसमें एक पति-पत्नी एक ऐसी जगह आखर बसते हैं जो अपने आप में एक रहस्यम जगह है। 

होमोसैक्सुअल पुलिस अधिकारी की भूमिका
वही दूसरा प्रोजेक्ट बेथन रॉबर्ट्स की पुस्तक माई पोलिसमैन का एक रूपांतरण है, जो 2022 के विंटर सीजन में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में स्टाइल्स ने एक समलैंगिक पुलिस अधिकारी ( homosexual police officer) के किरदार में हैं। हालांकि ये एक महिला से शादी कर चुके हैं, बावजूद इसके ये पुलिस अधिकारी एक पुरुष museum curator के साथ रिलेशन में रहते हैं। 

न्यूड सीन फिल्माते समय खुद पर भरोसा होना जरुरी
अब द हॉवर्ड स्टर्न शो पर एक इंटरव्यु में, हैरी ने न्यूड सीन को फिल्माने के दौरान होने वाली असहजता को बताया है।  स्क्रीनरेंट के अनुसार हैरी ने कहा, "मुझे लगता है कि उस समय सबसे महत्वपूर्ण चीज विश्वास है। मुझे लगता है कि अगर आप इसके बारे में सभी के साथ डिस्कस  करते हैं, उनके साथ काउंसलिंग करते हैं। आपको ये ध्यान रखना होता है कि सेट पर सबसे अहम को दो लोग परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि ऐसे दृश्य फिल्माते समय थोड़ा अनसेफ महसूस होता ही है। 

ये भी पढ़ें

सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई