
मुंबई. मार्वल सुपरहीरो सीरीज की वेब सीरिज लोकी (Loki) में टॉम हिडलस्टन (Tom Hiddleston) द्वारा निभाया गया लोकी का किरदार दर्शकों के बीच काफी फेमस हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कोई भी लोकी की चाल का अंदाजा नहीं लगा सकता है। एक पल वो खलनायक लगता है तो दूसरे ही पल वो हीरो बन जाती है। मेकर्स ने लोकी वेब सीरीज के जरिए इस किरदार की खासियत को भुनाने की सोची थी और वे इस काम में सफल भी हुए हैं। मेकर्स इसके अगले एपिसोड की तैयारी कर रहे हैं।
वेब सीरीज लोकी धमाका
वेब सीरीज लोकी का पहला एपिसोड हाल ही में रिलीज किया गया था और रिलीज के साथ ही इसने धमाका कर डाला। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोकी के पहले एपिसोड ने ओटीटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और डिजीटल पर धमाकेदार डेब्यू किया है। डिज्नी के सीईओ बॉब चेपाक ने घोषणा की है कि रिलीज के दिन लोकी सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज है। इससे पहले जितनी भी सुपरहीरो सीरीज या फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, किसी ने इतनी व्यूअरशिप दर्ज नहीं कराई है।
लगाया इमोशनल तड़का
वेब सीरीज की खासियत की बात करें तो पहले एपिसोड में टॉम की एक्टिंग पसंद आई हैं। वैसे भी टॉम एक बेहतरीन एक्टर है। मेकर्स ने इस बार लोकी के कैरेक्टर में इमोशन का तड़का भी लगाया है। मार्वल सीरीज की अब तक जो भी फिल्मों आई है उनमें टॉम ने केवल चालाकी ही दिखाई है लेकिन इसमें वे पहली बार इमोशनल नजर आए।