जब काइली जेनर को Kiss करने के बाद लड़के ने होंठ पर किया कमेंट, यहीं से आया अरबपति बनने का आइडिया

Published : Jun 19, 2021, 07:06 PM IST
जब काइली जेनर को Kiss करने के बाद लड़के ने होंठ पर किया कमेंट, यहीं से आया अरबपति बनने का आइडिया

सार

काइली जेनर ने 19 साल की उम्र में काइली लिप किट के नाम से अपनी लिपस्टिक लाइन शुरू की थी। बाद में इस कॉस्मेटिक लाइन का नाम बदलकर काइली कॉस्मेटिक रखा गया था। हाल ही में काइली ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी इस कॉस्मेटिक लाइन की शुरुआत लो कॉन्फिडेंस की वजह से की थी।

मुंबई। हॉलीवुड की टीवी पर्सनालिटी और बिलियनेयर काइली जेनर (Kylie Jenner) बेहद कम वक्त में बड़ा बिजनेस खड़ा कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में टॉप पर रही हैं। काइली ने 19 साल की उम्र में काइली लिप किट के नाम से अपनी लिपस्टिक लाइन शुरू की थी। बाद में इस कॉस्मेटिक लाइन का नाम बदलकर काइली कॉस्मेटिक रखा गया था। हाल ही में काइली ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी इस कॉस्मेटिक लाइन की शुरुआत लो कॉन्फिडेंस की वजह से की थी।

 

काइली जेनर नेअपने फेमस शो 'कीपिंग अप विद कर्दाशियांस' के रीयूनियन एपिसोड में होस्ट एंडी कोहेन से बातचीत में बताया कि अपनी डेटिंग लाइफ में आत्मविश्वास की कमी, खासकर लड़कों को किस करने और अपने होठों को लेकर लो कॉन्फिडेंस की वजह से उन्होंने अपनी कॉस्मेटिक लाइन की शुरुआत की थी। काइली के मुताबिक, मुझे लगता है कि मेरे होंठ बेहद छोटे थे और मैंने उनके बारे में अपने फर्स्ट Kiss से पहले सोचा भी नहीं था। हालांकि, फिर एक लड़के ने मुझे कहा- यार तुम बहुत अच्छी किसर हो लेकिन तुम्हारे होंठ बहुत छोटे हैं। 

काइली जेनर ने ये भी बताया कि अपने होठों को बड़ा करने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई है। पहले उन्होंने कहा था कि वो टेम्परेरी इंजेक्शन से होठों को बड़ा करवाती हैं। 24 साल की काइली जेनर की एक बेटी है, जिसका नाम स्टॉर्मी वेबस्टर है। स्टॉर्मी काइली जेनर और रैपर ट्रैविस स्कॉट की बेटी है। कुछ महीनों पहले दोनों अलग हो गए थे लेकिन अब ट्रैविस ने काइली को अपनी पत्नी बताते हुए एक पोस्ट में लिखा कि वो काइली से बेहद प्यार करते हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?