IPL 2020: आरसीबी की आईपीएल में पांचवी जीत, कोलकाता को 82 रनों से हराकर विराट सेना ने जीता मैच

आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा। सोमवार रात शारजाह में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 82 रनों से मात दी। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 112/9 रन ही बना पाई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यह उसका सातवां मैच रहा। इतने ही मैचों में कोलकाता की यह तीसरी हार रही।

शारजाह. आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा। सोमवार रात शारजाह में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 82 रनों से मात दी। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 112/9 रन ही बना पाई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यह उसका सातवां मैच रहा। इतने ही मैचों में कोलकाता की यह तीसरी हार रही।

आरसीबी ने कोलकाता को 195 रन का लक्ष्य दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से एरोन फिंच और देवदत्त पडिकल ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 7.4 ओवर में 67 रन जोड़े। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंद में 33 रन बनाए। फिंच ने 37 गेंद पर 47 रन बनाए। वहीं, देवदत्त ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए। 

Latest Videos

रसेल ने टी-20 में 300 विकेट पूरे
आंद्रे रसेल ने टी-20 करियर (अंतरराष्ट्रीय+ घरेलू और आईपीएल) में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिक्कल को अपना 300वां शिकार बनाया। इस मैच से पहले रसेल ने इंटरनेशनल, घरेलू और सभी देशों की लीग में 336 टी-20 खेले। इनमें उन्होंने 25.84 की औसत से 299 विकेट लिए थे।

पूरे मैच में दबाव से उबर नहीं पाई KKR 

195 रनों के लक्ष्य के आगे कोलकाता की टीम कभी भी दबाव से उबर नहीं पाई। शुभमन गिल (34) के अलावा शीर्ष का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया। टॉम बेंटन (8), नीतीश राणा (9), इयोन मॉर्गन (8) और दिनेश कार्तिक (1) जैसे धुरंधर सस्ते में लौटे। बाद में जिम्मेदारी आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी पर आई, लेकिन यह जोड़ी भी कुछ नहीं कर पाई। रसेल 16 रन बना पाए। राहुल त्रिपाठी (16) भी कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए।

बेंगलुरु की ओर से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। स्पिनर युजवेंद्र चहल (4 ओवरों में 12 रन) ने एक सफलता हासिल की। पेसर क्रिस मॉरिस ने 2 विकेट झटके।जबकि इसुरु उदाना, नवदीप सैनी और मो. सिराज को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें

KKR: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।

RCB: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

 

 

Royal Challengers Bangalore के इस खिलाड़ी ने बदल दिया पूरे मैच का रुख

"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah