
दुबई. आईपीएल 2020 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 147 रन बना सकी। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।
दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। शिखर धवन ने 34 रन, श्रेयर अय्यर ने 17, रिषभ पंत ने 28, हेटमायर ने 21, स्टोइनिस ने 11 रन, अक्षर पटेल ने 5 रन और रबाडा ने 15 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, खलील और नटराजन ने 1-1 विकेट लिया।
हैदराबाद की ओर से बेरिस्टो ने जड़ी फिफ्टी
हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर ने 33 गेंद पर 45 रन, जॉनी बेरिस्टो ने 48 गेंद पर 53 रन, विलियमसन ने 26 गेंद पर 41 रन और अब्दुल समाद ने 12 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा और रबाडा ने दो दो विकेट लिए।
ये है टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मुहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, कैगिसो रबादा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोत्र्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
-15 मैच अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। 6 मैच दिल्ली और 9 हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं।
- दिल्ली के ओपनर शिखर के नाम 4614 रन आइपीएल (IPL) में दर्ज हैं, जबकि 4748 रन हैदराबाद के कप्तान वार्नर के नाम हैं।
- आइपीएल में दिल्ली के स्पिनर मिश्रा के नाम 157 विकेट दर्ज हैं, 133 विकेट सबसे ज्यादा भुवनेश्वर ने लिए हैं हैदराबाद के लिए।
आज भिड़ेगी Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad, एक्सपर्ट ने बताया किसके पास है momentum
"