IPL 2020 : RCB ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, 13 ओवरों में ही हासिल किया सीजन का सबसे छोटा लक्ष्य

Published : Oct 21, 2020, 07:47 PM ISTUpdated : Oct 22, 2020, 07:54 PM IST
IPL 2020 : RCB ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, 13 ओवरों में ही हासिल किया सीजन का सबसे छोटा लक्ष्य

सार

आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया।  KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और RCB को 85 रनों का टारगेट दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए।

अबु धाबी. आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सीजन का सबसे छोटा 85 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 85 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। 

आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 25, एरॉन फिंच ने 16, गुरकीरत सिंह ने 21 और विराट कोहली ने 18 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट लिया। फिंच को फर्ग्यूसन ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया, जबकि पडिक्कल को पैट कमिंस ने रनआउट किया।

KKR ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर 

कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने 14 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल (1), राहुल त्रिपाठी (1), नीतीश राणा (0) और टॉम बेंटन (10) जल्दी पवेलियन लौट गए। कोलकाता के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। टीम के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने राहुल को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया। फिर नीतीश को क्लीन बोल्ड किया। 

 

दोनों टीमें - 

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयान मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टॉम बेंटन, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, गुरुकिरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना।

प्वाइंट टेबल में कहां हैं दोनों टीमें

मॉर्गन की अगुवाई वाली KKR की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर RCB की टीम KKR से दो अंक आगे है और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। 

कितने मुकाबले खेले दोनों ने?

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2020) खेले जा चुके हैं। इसमें से बेंगलुरु ने 11, जबकि कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की है। इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में कोलकाता को आरसीबी ने हराया था।

 

कोलकाता की हार का कारण बनी खराब बल्लेबाजी, एक्सपर्ट ने बताया क्या रहे बेंगलुरु की जीत की वजह 

"

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: बेस प्राइस में ही नीलाम हो गए ये 5 विदेशी धुरंधर
Prashant Veer: कौन हैं प्रशांत वीर जिनपर CSK ने लुटाए 14.20 करोड़? धोनी के साथ खेलने का देखा था सपना