IPL 2020 : MI ने कोलकाता को 8 विकेटों से दी मात, क्विंटन डिकॉक ने खेली जबरदस्त पारी

आईपीएल में शुक्रवार को 13 वें सीजन का 32वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स से 8 विकेटों में जीता। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर 149 का लक्ष्य दिया था।

अबु धाबी. आईपीएल में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने 16.5 ओवरों में 149/2 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर 149 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था। मुंबई की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का अहम योगदान रहा उन्होंने नाबाद 78 रनों (44 गेंदों पर) की पारी खेली।

मुंबई का यह 8वां मैच था और वह कुल छह जीत के साथ 12 अंक हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे स्थान पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स का भी यह 8वां  मैच था और यह उसकी चौथी हार रही। हालांकि वह चौथे स्थान पर बरकरार है। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस ने बनाए। उन्होंने 36 गेंद पर 53 रन बनाए। इसके अलावा मोर्गन ने 29 गेंद पर 39 रन बनाए। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राहुल त्रिपाठी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश राणा भी सिर्फ 5 रन के स्कोर पर चलते बने। दिनेश कार्तिक सिर्फ 4 रन बना पाए। वहीं, रसेल ने 12 रन बनाए। 

मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। बोल्ट, बुमराह और कुल्टर नाइल ने 1-1 विकेट लिया। 

मोर्गन की कप्तानी में केकेआर का पहला मैच
मुंबई के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह इयॉन मोर्गन कप्तान बनाए गए हैं। वे आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। 

दोनों टीमें

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

कोलकाता : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

 इस बल्लेबाज के तूफान में उड़ा कोलकाता, एक्सपर्ट ने बताए  हार के ये बने कारण

"

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम